Sreeleela Outfits: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली और उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला हाल ही में धमाकेदार फिल्म पुष्पा 2 में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्हें आइटम सॉन्ग करते देखा गया। उनके इस डांस को लोगों ने खूब पसंद भी किया। श्रीलीला हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाने की सोच रहे है तो अभिनेत्री श्रीलीला से इन्स्पिरेशन ले सकती हैं। वो हमेशा अपने लुक के हिसाब से ही खुद को संवारती हैं। आइए जानते हैं, उनकी कुछ बेहतरीन साड़ी स्टाइल्स और एक्सेसरीज के बारे में जिसे कैरी कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
श्रीलीला की शिफॉन साड़ी लुक
Sreeleela Chiffon Saree Look अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन हेवी लुक से बचना चाहती हैं तो शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। श्रीलीला ने ग्रीन, पिंक और वाइट कॉम्बिनेशन वाली शिफॉन साड़ी में एक एलिगेंट और फ्रेश लुक अपनाया। इस तरह की साड़ी गर्मी के मौसम के लिए भी परफेक्ट होती है। इसे कैरी करते समय आप लाइट ज्वेलरी और खुले बाल रख सकती हैं, ताकि साड़ी का लुक निखर कर आए। आप चाहें तो इसे स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
Sreeleela sequin saree look अगर आपको ग्लैमरस और शाइनी लुक चाहिए तो सीक्विन साड़ी एक बेहतरीन चॉइस होगी। श्रीलीला अक्सर सीक्विन साड़ी में नजर आती हैं, जिससे उनका लुक बेहद गॉर्जियस और स्टाइलिश लगता है। इसे आप नाइट पार्टी, शादी या किसी स्पेशल इवेंट में पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और हाई हील्स पेयर कर सकती है।
Sreeleela off-white net saree look श्रीलीला की ऑफ-व्हाइट नेट साड़ी उनकी खूबसूरती को और भी निखार देती है। यह साड़ी एक क्लासिक और टाइमलेस पीस है, जिसे किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट इयररिंग्स पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं। अगर आप भी ऐसी साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप पेयर कर सकती है, ताकि आपका लुक सोफिस्टिकेटेड लगे।
Sreeleela earrings look अगर आप अपने साड़ी लुक में थोड़ा बोल्ड और ट्रेडिशनल ट्विस्ट देना चाहती हैं तो श्रीलीला की तरह ब्लैक एयर रिंग, नोज पिन और काली बिंदी ट्राई कर सकती हैं। यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट्स में थोड़ा डिफरेंट दिखना चाहती हैं। ब्लैक एयर रिंग और नोज पिन एक स्टेटमेंट लुक देते हैं, जबकि काली बिंदी फेस के फीचर्स को और उभारती है। इसे आप किसी भी प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
श्रीलीला की हेयर स्टाइल
Sreeleela hair style श्रीलीला की हेयर स्टाइल लाजवाब होती है। मेसी बन देखने में काफी प्यारा लगता है। ऐसे में यदि आप वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो श्रीलीला के जैसे ही मेसी बन बनाएं। यदि आपके बाल काफी स्ट्रेट हैं तो पहले बालों को हल्का कर्ल कर लें,ताकि मेसी बन का लुक देखने में अच्छा और अलग दिखे।