scriptISL 2025: मुंबई सिटी एफसी प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी | Patrika News
फुटबॉल

ISL 2025: मुंबई सिटी एफसी प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी

केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइलैंडर्स ने तीन नवंबर को मुंबई में रिवर्स फिक्सचर में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 4-2 से हराया था, और लीग डबल पर नजर गड़ाए हुए हैं।

भारतMar 06, 2025 / 07:11 pm

Siddharth Rai

Mumbai City FC vs Kerala Blasters, ISL 2025: मुंबई सिटी एफसी शुक्रवार को शाम 7:30 बजे कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी, तो आइलैंडर्स का लक्ष्य प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए जीत या ड्रा हासिल करना होगा।
मुंबई सिटी एफसी 22 मैचों में आठ जीत, नौ ड्रा और पांच हार से 33 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत है। आइलैंडर्स छठे स्थान पर मौजूद ओडिशा एफसी के साथ 33 अंकों की बराबरी पर हैं। हालांकि, जगरनॉट्स अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुके हैं जबकि मुंबई सिटी को अभी भी दो मैच खेलने हैं।
वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आइलैंडर्स ने तीन नवंबर को मुंबई में रिवर्स फिक्सचर में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 4-2 से हराया था, और लीग डबल पर नजर गड़ाए हुए हैं।
ब्लास्टर्स का कुल आउटपुट
डिफेंसिव रिकॉर्ड: ब्लास्टर्स ने इस सीजन में 36 गोल खाए हैं, जो कि एक आईएसएल सीजन (2020-21) में उनका उच्चतम आंकड़ा है।
अटैकिंग डिलीवरी: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने इस सीजन में 31 गोल किए हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन, 2021-22 (37 गोल) और 2023-24 (33 गोल) में बेहतर स्कोर किया था, जिससे पता चलता है कि वे शेष मैचों में ज्यादा डिफेंसिव हो गए हैं।
आइलैंडर्स का घर से बाहर प्रदर्शन
अवे रन: आइलैंडर्स अपने पिछले आठ अवे मैचों (4 जीत, 4 ड्रा) में अपराजित हैं।
शूटिंग दक्षता: मुंबई सिटी एफसी ने औसतन 14.5 शॉट प्रति मैच लगाया है, जो आईएसएल 2024-25 में तीसरा सबसे अधिक है। हालांकि, उनका शॉट रूपांतरण दर सिर्फ 8.5% है, जो इस सीजन में तीसरा सबसे कम है, जिस कारण उन्होंने (27) चौथी सबसे कम स्कोरिंग की है।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं। मुंबई सिटी एफसी ने 10 बार जीत हासिल की है जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी पांच मैच जीते हैं। छह मैच ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर
केरला ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन चाहते हैं कि उनकी टीम इस सत्र को सकारात्मक तरीके से समाप्त करे। उन्होंने कहा, “मैं इस मुकाबले को अच्छे तरीके से खेलना चाहता हूं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा।” आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी अपनी टीम के आगे बढ़ने को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी टीम को लेकर बहुत सकारात्मक हूं। हमें कड़ी मेहनत करके अंत तक लड़ते रहना होगा।”

Hindi News / Sports / Football News / ISL 2025: मुंबई सिटी एफसी प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो