scriptPM आवास योजना में बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने 11 सचिवों को थमाया नोटिस, मची खलबली | PM Awas Yojana: Collector served notice to 11 secretaries | Patrika News
गरियाबंद

PM आवास योजना में बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने 11 सचिवों को थमाया नोटिस, मची खलबली

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जिसके बाद कलेक्टर ने 11 सचिवों को नोटिस थमाया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई..

गरियाबंदMay 13, 2025 / 04:41 pm

चंदू निर्मलकर

PM Awas Yojana news
PM Awas Yojana: पिछली सरकार में बंद हो चुकी प्रधानमंत्री आवास योजना भाजपा की नई सरकार की प्राथमिकताओं में है। सीएम लगातार अलग-अलग मंचों पर इसे अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिना रहे हैं। ऐसे में प्रशासन पर भी दबाव है कि इस मामले में जितनी कम लापरवाही हो, उतना बेहतर। हालांकि, मैदानी अमला इसे लेकर उतना गंभीर नजर नहीं आता। जिले के कई गांवों में इसे लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खुलासा सोमवार को जिला पंचायत की बैठक में हुआ।

PM Awas Yojana: समीक्षा बैठक में सामने आई लापरवाही

कलेक्टर बीएस उइके जिमेदारों की बैठक लेने पहुंचे थे। समीक्षा में सामने आया कि 11 ग्राम पंचायतें पीएम आवास के मामले में बेहद लापरवाह हैं। दांतबाय कला, कोसमबुड़ा, गुजरा, खरता, हाथबाय, बरबाहरा, मौहाभांठा, बेगरपाला, लोहारी, मरदाकला और खरहरी में कमार परिवारों के लिए कुल 922 आवास मंजूर किए गए थे। इनमें से केवल 292 मकान ही बन पाए हैं। 627 का काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: 3752 परिवार को मिलेगा पक्का मकान, गृह प्रवेश समारोह आज

इस पर उइके काफी नाराज हुए। उन्होंने फौरन सभी 11 पंचायतों के सचिव को कारण बताओ जारी करने कहा है। कलेक्टर ने दो टूक कहा कि पीएम आवास के नाम पर अवैध लेन-देन, किस्त या जिओ टैगिंग के बदले पैसे लेने की शिकायत बर्दाश्त नहीं करेंगे। सत कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले कलेक्टर ने भी एक बार बैठक में कहा था कि चेहरा देखकर पीएम आवास देने का फैसला करने वालों की खैर नहीं।
जिले के पिछले और मौजूदा प्रशासनिक मुखियाओं की ऐसी चेतावनियों से योजना की जमीनी हकीकत का अंदाजा लगा सकते हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीएस मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत मौजूद रहे।

Hindi News / Gariaband / PM आवास योजना में बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने 11 सचिवों को थमाया नोटिस, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो