scriptFilm Actor Govinda: गोंडा पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पढ़ा महामृत्युंजय का मंत्र लगाए जय श्री राम के नारे, दिया बड़ा संदेश | Patrika News
गोंडा

Film Actor Govinda: गोंडा पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पढ़ा महामृत्युंजय का मंत्र लगाए जय श्री राम के नारे, दिया बड़ा संदेश

Film Actor Govinda: एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी मैरिज कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने महामृत्युंजय का मंत्र पढ़ा और जय श्री राम के नारे लगाए। आइये जानते हैं कि आगे उन्होंने क्या कहा?

गोंडाMay 19, 2025 / 01:20 pm

Mahendra Tiwari

Govinda

फिल्म अभिनेता गोविंदा

Film Actor Govinda: गोंडा जिले के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंद को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए उनके बाउंसर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने हाथ में माइक पकड़ा और कहा कि जब हम यहां आए हैं। तो कुछ लोग यह कह रहे हैं। कि वह इस पार्टी के हैं। कोई कह रहा है। वह उसे पार्टी के हैं। मुझे सिर्फ इतना कहना है कि शुभ मुहूर्त में हमारे लिए कोई पार्टी नहीं है। यह ठाकुर हैं। बस यही इतना काफी है।
Film Actor Govinda: गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक के गांव मिझौरा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के यहां एक निजी कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता गोविंदा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी मैरिज कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही महामृत्युंजय का एक मंत्र पढ़ा। इसके बाद जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए। आगे उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी मैरिज पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जब हम यहां पहुंचे तो कुछ लोग कह रहे थे। यह उस पार्टी के हैं। इस पार्टी के हैं। मैं कहता हूं कि इस शुभ कार्यक्रम में मेरे लिए कोई पार्टी नहीं है। यह ठाकुर है। बस इतना ही काफी है।
यह भी पढ़ें

Ayodhya News: अयोध्या मास्टर प्लान 2031 के तहत विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे गोंडा और बस्ती के 189 गांव

मेरी माता जी ने 14 वर्ष की आयु में शारदा का रोल किया और शारदा बनी भी, उन्होंने मात्र 9 फिल्में किया
उन्होंने कहा कि मेरी माता जी निर्मला देवी देश की पहली ठाकुर थी। जो फिल्म जगत में आई। मात्र 14 वर्ष की आयु में उन्होंने शारदा का रोल किया। और शारदा हुई। और मात्र 9 ही फिल्में की। मैंने कभी ये सोचा नहीं था। कि मैं गोविंद से गोविंद हो जाऊंगा। परंतु सब आप लोगों की आशीर्वाद और कृपा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो इस दुनिया में विश्व विख्यात हुए हैं। उन पर सदैव बाबा विश्वनाथ की कृपा रही है। मैं प्रार्थना करता हूं। कि किसी प्रकार का वास दोष, शब्द दोष, क्रिया दोष, जो जगह है, उसका दोष और जो लोग आए गए उनका दोष ना लगे। आप लोग खुश रहिए। स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए। इस दौरान एक-एक शब्द पर घनघोर तालियां बजती रही।

Hindi News / Gonda / Film Actor Govinda: गोंडा पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, पढ़ा महामृत्युंजय का मंत्र लगाए जय श्री राम के नारे, दिया बड़ा संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो