पाक के दावे की खुल गई पोल…
पाकिस्तान दावा करता रहा है कि उसने सिर्फ चीन से मिले हथियारों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में उसके दावों की पोल खोलते हुए बताया गया कि चीन ने पाकिस्तान को रणनीतिक, खुफिया और तकनीकी सहायता दी। विश्लेषकों का कहना है कि चीन ने इस संघर्ष को अपनी रक्षा प्रणालियों की ‘लाइव फायर टेस्टिंग’ के रूप में देखा। हालांकि चीन के कई सिस्टम नाकारा साबित हुए। रिपोर्ट के मुताबिक भारत का रक्षा नेटवर्क पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने में पूरी तरह सक्षम रहा।दिल्ली पर दागी थी शाहीन मिसाइल, भारत ने गिराई
पाकिस्तान ने दिल्ली पर हमले के लिए शाहीन मिसाइल दागी थी। भारत के एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही मार गिराया। वह भी इतनी सावधानी से कि इसका मलबा तक जमीन पर नहीं गिरा। भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का भी इस्तेमाल किया था। शाहीन मिसाइल में वारहेड न्यूक्लियर नहीं था। पाकिस्तान ने पहली बार इस मिसाइल का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ किया। शाहीन मिसाइल को नूर खान एयरबेस से लॉन्च किया गया था। भारतीय सेना ने बाद में इस एयरबेस को टारगेट किया और पाकिस्तान के लॉन्चिंग सिस्टम को तबाह कर दिया। भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलों को भारत ने कैसे हवा में तबाह कर दिया।हम पत्थर नहीं उठाना चाहते…हमें बस रोज़गार चाहिए, पर्यटक नहीं आए तो हम क्या खाएं? कश्मीर की सिसकती सच्चाई
स्वर्ण मंदिर भी था निशाने पर
मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्रि ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी, लेकिन हमारी सेना ने इसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने धार्मिक स्थलों के साथ नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तान ने 8 मई की सुबह अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और भुज पर ड्रोन के साथ लंबी दूरी की मिसाइलें दागी थीं। भारतीय सेना के आकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 डिफेंस गन ने सभी हमले नाकाम कर दिए।रिपोर्ट में क्या-क्या
1 पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही थी, चीन ने पाकिस्तान को अपने उपग्रहों से मदद दी, ताकि भारत के हथियारों की तैनाती का पता चल सके।जिस दिन उसने बंदूक उठाई…उसी दिन तय हो गई थी उसकी मौत, एनकाउंटर के बाद गांव की आंखों से छलका डर और दर्द: स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट
2 चीन के सैटेलाइट सपोर्ट से पाकिस्तान को अपना एयर डिफेंस सिस्टम और रडार फिर से व्यवस्थित करने में मदद मिली। चीन ने पाकिस्तान को एयर डिफेंस सिस्टम भी दिया, ताकि भारत की हवाई कार्रवाई से बचा जा सके।