Gonda News:
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव बिरमापुर के रहने वाला युवक शकील मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था। शकील का इसी थाना क्षेत्र के रानीजोत अयाह की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात जब महिला की पति को पता चली तो उसने महिला पर दबाव बनाया। जिसके बाद महिला शकील से दूरी बनाने लगी। लेकिन मृतक शकील जबरन उससे बातचीत और संबंध बनाना चाह रहा था। वह महिला पर इस बात का दबाव बना रहा था कि यदि तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो मैं तुम्हारे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर हत्या करने की योजना बनाई।
Bahraich: प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर को धड़ से कर दिया अलग, सालार मूवी देखकर उठाया खौफनाक कदम
फोन कर बुलाया फिर मुंह पर तकिया रखकर रस्सी से गला कसकर कर दी हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोहम्मद वकील ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व शबीना से उसकी शादी हुई थी। बाद में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी सबीना का शकील के साथ प्रेम संबंध था। मैंने अपनी पत्नी को शकील से मिलने जुलने और बातचीत न करने के लिए कहा तो वह मान गई। लेकिन लोगों के काफी समझाने के बाद भी शकील नहीं माना। बल्कि उसने पत्नी का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। शकील से परेशान होकर हम दोनों लोगों ने उसे मारने का प्लान बनाया। फिर मेरी पत्नी ने फोन करके उसे बुलाया जैसे ही वह घर में प्रवेश हुआ। हम दोनों ने मिलकर तकिया से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। जब मुझे पूरी तरह से यकीन हुआ कि शकील अब मर चुका है। तब हम दोनों लोगों ने शकील के मोटरसाइकिल पर उसका शव रखकर पेराड़ नाला के पास गड्ढे में झाड़ियों में छिपा कर चले आये थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।