Gonda:
गोंडा जिले में शनिवार को अयोध्या- मनकापुर रेल खंड पर एक बड़ा हादसा चालक की सूझबूझ से टल गया। दरअसल मनकापुर- अयोध्या रेल प्रखंड पर रेलवे के ओवरहेड तार का ब्रैकेट अचानक टूट गया। अयोध्या स्टेशन से मनकापुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी। किसी यात्री को कोई चोटे नहीं आई है। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे खड़ी रही। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोको पायलट ने बताया कि पोल पर लगे ओवरहेड तार का ब्रैकेट टूट गया। ब्रैकेट टूटने से ट्रेन में झटका लगा। जिसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राधेश्याम राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन जाने के बाद पावर रिपेयरिंग यान ने मौके पर पहुंचकर ओवरहेड तार का ब्रैकेट ठीक किया।