Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। उसके बाद भी छिटपुट चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बताया जाता है कि इनमें सभी शातिर चोर
गोंडा जिले के रहने वाले हैं। इनमें गिरोह के कुछ ऐसे भी सदस्य हैं जो जो इससे पहले भी कुंभ मेला और माघ मेला में चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। महाकुंभ में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उसके बाद सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच की टीम ने आठ चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। यूएसए से आए श्रद्धालु का 1700 यूएस डॉलर, कैमरा, लेंस, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान भरा बैग चोरी करने की घटना बृहस्पतिवार को सामने आई थी। संगम से लेकर अरैल घाट व मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर ये घटनाएं हुई हैं। कुंभ मेले में ज्यादातर घटनाएं मोबाइल और पर्स चोरी की हुई है। गोंडा के आठ शातिर चोरों के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया यूजर बोले जिले की नाक कटा लिया।
इनको किया गया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने जिन्हें गिरफ्तार किया है। उनमें राजकुमार उर्फ लाेधे, रवि प्रकाश बरुवार, बजारी लाल, पवन बरुवार, राम बरुवार, रामबिहारी, रमेश और पीयूष शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट की अनुमति से जेल भेज दिया गया है।