UP Rains: उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को विंध्य क्षेत्र और पूर्वी तराई के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, बहराइच, अयोध्या, भदोही, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, रामपुर और शाहजहांपुर में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना निम्नदाब क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। इसके असर से अगले तीन दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को गोंडा- बहराइच समेत 15 जिलों में भारी बारिश और 34 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार से तराई क्षेत्र से लेकर दक्षिणी क्षेत्र तक अगले तीन दिन भारी मानसूनी बारिश के संकेत हैं। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।
इन जिलों में भारी बारिश
बहराइच, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश
गोंडा,
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, महोबा, ललितपुर एवं
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।