UP Rains: दो दिन 27, 28 को मौसम दिखाएगा रौद्र रूप पूर्व में बारिश, तो पश्चिम में बारिश आंधी- तूफान के साथ गिरेंगे ओले
UP Rains: मौसम विभाग के मुताबिक आज रात एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। जो कल 27 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा। इसके कारण पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश तो पश्चिमी यूपी में आंधी तूफान बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 27 और 28 दिसंबर को मौसम अपना रौद्र रूप दिखाएगा।
UP Rains: यूपी में मौसम कल से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, सहित करीब 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ 27 और 28 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्ट होने की संभावना है।
UP Rains: मौसम विभाग की माने तो यूपी में कल से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज रात तक मैदानी इलाकों में प्रवेश कर जाएगा। जिसकी वजह से 27 और 28 दिसंबर को पूर्वी यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है। गुरुवार को पूरे दिन मौसम शुष्क रहा। दिन में चमकीली धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि शाम ढलते ही ठिठुरन महसूस होने लगी है।
Up Rains: यूपी में आज का मौसम: इन जिलों में 27, 28 दिसंबर को बारिश का अलर्ट
श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर,गोंडा,सिद्धार्थनगर,महराजगंज कुशीनगर,बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, श्रावस्ती, कुशीनगर, देवरिया सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आंधी तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ , बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हापुड़ ज़िला, बागपत ज़िला, सहारनपुर ज़िला, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली , मुरादाबाद जिले के कुछ स्थानों 27, 28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। तापमान की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 48 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
तापमान की बात करें तो यूपी में बुधवार को कुशीनगर में सबसे अधिकतम तापमान 25. 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तथा न्यूनतम तापमान बागपत में 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बागपत यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। इस तरह उत्तर प्रदेश में 20.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
Hindi News / Gonda / UP Rains: दो दिन 27, 28 को मौसम दिखाएगा रौद्र रूप पूर्व में बारिश, तो पश्चिम में बारिश आंधी- तूफान के साथ गिरेंगे ओले