UP Rains: मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, 30 से 40 KM की रफ्तार से हवाएं
UP Rains: मौसम विभाग IMD ने हीट वेव के बीच बारिश आंधी- तूफान की इन जिलों में चेतावनी जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
UP Rains: मौसम विभाग ने हीट वेव और चिलचिलाती धूप के बीच अगले कुछ घंटे में आज बारिश आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
UP Rains: मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आईएमडी ने अगले कुछ घंटे में बारिश आंधी- तूफान के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। यह करीब एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 27 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है। इतना ही नहीं रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। यूपी में तापमान की बात करें तो शनिवार 44.8°C तापमान के साथ सुल्तानपुर और प्रयागराज संयुक्त रूप से प्रदेश में सबसे गर्म रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, बलिया, बहराइच, गोरखपुर और गाज़ीपुर में उष्ण लहर (लू) की स्थिति रही है।
UP aja ka mausam: इन जिलों में बारिश आंधी तूफान की चेतावनी, IMD latest update
प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फ़तेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, में मेघगर्जन,वर्षा,आकाशीय बिजली अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।
Hindi News / Gonda / UP Rains: मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, 30 से 40 KM की रफ्तार से हवाएं