scriptदेवरिया में बड़ा हादसा होने से बचा, कृषि मंत्री की मौजूदगी में नाव पलटी…ग्रामीणों ने बचाया मौके पर मची हड़कंप | Patrika News
गोरखपुर

देवरिया में बड़ा हादसा होने से बचा, कृषि मंत्री की मौजूदगी में नाव पलटी…ग्रामीणों ने बचाया मौके पर मची हड़कंप

देवरिया में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कृषि मंत्री की मौजूदगी में खनुआ नदी में सफाई के दौरान एक पुरानी नाव संतुलन खो बैठी और डूबने लगी। किसी तरह ग्रामीणों ने नदी में कूद कर लोगों की जान बचाए।

गोरखपुरMay 17, 2025 / 03:58 pm

anoop shukla

देवरिया में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, यह घटना उस समय हुई कृषि मंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह छः बजे से बघौचघाट के बाबा भागवत दास घाट पर खनुआ नदी की सफाई चल रही थी। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में अंडा को लेकर खूनी विवाद, चले धारदार हथियार…दो युवक गंभीर

पुरानी नाव में अधिक संख्या में बैठे लोग, संतुलन खोने से डूबने लगी

इसी दौरान पुरानी नाव पर अधिक संख्या में लोग सवार हो गए। इसी बीच नाव संतुलन खो बैठी और डूबने लगी। अचानक हुई इस घटना से लोग जान बचाने के लिए नदी में कूदने लगे। स्थानीय मछुआरों ने डूब रहे लोगों को बचाया। इससे बड़ा बड़े हादसा होने से बच गया। नाव में भाजपा मंडल के अधिकांश पदाधिकारी सवार थे।

कृषि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रहा था सफाई कार्यक्रम

कृषि मंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह छः बजे से बघौचघाट के बाबा भागवत दास घाट पर खनुआ नदी की सफाई चल रही थी। कृषि मंत्री भी मौके पर मौजूद थे। तभी एक पुरानी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए। नाव में पानी भर गया और नाव डूब गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। मौके पर अफरा तफ़री मच गई। किसी तरह स्थानीय नाविकों और मछुआरों के सहयोग से उनको बचाया गया। मौके पर ही डॉक्टरों की टीम ने सभी का फर्स्ट एड कर घर भेज दिया। इस घटना में बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Gorakhpur / देवरिया में बड़ा हादसा होने से बचा, कृषि मंत्री की मौजूदगी में नाव पलटी…ग्रामीणों ने बचाया मौके पर मची हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो