छात्राओं के मैजिक पार करते ही ड्राइवर ने पीछे से कुचला
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बेलवा बाबू गांव की रिंकी पुत्री शिवचरण अपनी चचेरी बहन संजना पुत्री हरिचरण के साथ जगदीशपुर स्थित नाथ चंद्रावत महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। दोनो सुबह साढ़े दस बजे के लगभग भटगांवा गांव के चौराहे पर पहुंची थी। वहां पहले से ही एक मैजिक गाड़ी खड़ी थी। जैसे ही वे दोनों आगे बढ़ीं ड्राइवर ने मैजिक स्टार्ट कर पीछे से दोनों छात्राओं को कुचल दिया। रिंकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संजना गंभीर रूप से घायल हो गई।
ड्राइवर और साथी फरार, हिरासत में है गाड़ी मालिक
सड़क पर अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। जनता ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन मौके से ड्राइवर और उसका साथी भाग निकले, थोड़ी दूर जाने के बाद दोनों गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए। बाद में गाड़ी मालिक छात्राओं के घर सहानभूति जताने पहुंचे लेकिन आक्रोशित परिजनों ने उसे दौड़ा लिया और उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दिए। सूचना पर पहुंची सोनबरसा चौकी पुलिस उसे हिरासत में लेकर जनता के आक्रोश से बचाया।
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी जांच : SP नॉर्थ
घटना की जानकारी मिलने के बाद SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुराग सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार जो भी तहरीर देगा उस हिसाब से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।