पिता की मौत के बाद घर में मां के साथ रहते थे तुषार
जानकारी के मुताबिक राजघाट थानाक्षेत्र के लालडिग्गी निवासी युवा तुषार अग्रहरि आनंद फार्मा के नाम से भलोटिया में उनकी दवा की दुकान है। पिता मनोज अग्रहरि की कोरोना काल में मौत हो गई थी, पिता की मौत के बाद तुषार ने काम काज सम्हाल लिया। तुषार के बहन की शादी हो चुकी है। तुषार अपनी मां के साथ घर में अकेले रहते थे। उनकी मां शहर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं।
मां के स्कूल जाने के बाद फंदे से लटक गया तुषार
मां हर रोज की तरह सुबह 7 बजे वह पढ़ाने के लिए घर से निकल गईं। तुषार अकेले ही थे। सुबह 9 बजे के लगभग उनके रिश्तेदार घर पहुंचें कमरे में तुषार को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुषार की मौत से मां व बहन बेसुध पड़ी थीं। परिजन दोनों को ढांढस बधाये जा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शाम को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का कारण नहीं बताया है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, रिपोर्ट में खुदकुशी की बात सामने आई है।