scriptगर्ल फ्रेंड से हुई कहासुनी…फंदे से लटक गया दवा व्यापारी, कोरोना से पिता की पहले ही हो चुकी है मौत | Patrika News
गोरखपुर

गर्ल फ्रेंड से हुई कहासुनी…फंदे से लटक गया दवा व्यापारी, कोरोना से पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

गोरखपुर में एक दवा व्यापारी सिर्फ इसलिए फंदे से लटक गया क्योंकि उसका अपनी गर्ल फ्रेंड से विवाद हो गया था। बता दें कि युवक तुषार के पिता की कोरोना काल में पहले ही मौत हो चुकी है।

गोरखपुरMar 25, 2025 / 03:00 pm

anoop shukla

गोरखपुर में हैरान करने वाली घटना में एक दवा व्यापारी ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर किया। सोमवार को हुई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दबे जुबान से चर्चा है कि किसी बात को लेकर तुषार का उसकी गर्ल फ्रेंड से विवाद हो गया था जिससे वह अत्यधिक आहत होकर आत्महत्या कर लिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

यूपी में युवती पर एसिड अटैक, नाकाम प्रेमी छत से अंदर घुसकर फेंका एसिड…पीड़िता की हालत गंभीर

पिता की मौत के बाद घर में मां के साथ रहते थे तुषार

जानकारी के मुताबिक राजघाट थानाक्षेत्र के लालडिग्गी निवासी युवा तुषार अग्रहरि आनंद फार्मा के नाम से भलोटिया में उनकी दवा की दुकान है। पिता मनोज अग्रहरि की कोरोना काल में मौत हो गई थी, पिता की मौत के बाद तुषार ने काम काज सम्हाल लिया। तुषार के बहन की शादी हो चुकी है। तुषार अपनी मां के साथ घर में अकेले रहते थे। उनकी मां शहर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं।

मां के स्कूल जाने के बाद फंदे से लटक गया तुषार

मां हर रोज की तरह सुबह 7 बजे वह पढ़ाने के लिए घर से निकल गईं। तुषार अकेले ही थे। सुबह 9 बजे के लगभग उनके रिश्तेदार घर पहुंचें कमरे में तुषार को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुषार की मौत से मां व बहन बेसुध पड़ी थीं। परिजन दोनों को ढांढस बधाये जा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शाम को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का कारण नहीं बताया है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, रिपोर्ट में खुदकुशी की बात सामने आई है।

Hindi News / Gorakhpur / गर्ल फ्रेंड से हुई कहासुनी…फंदे से लटक गया दवा व्यापारी, कोरोना से पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

ट्रेंडिंग वीडियो