scriptयूपी के इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के BTech कोर्स में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, मास्टर माइंड ने ऐसे खोली पोल | Fraud in the name of admission in BTech K in this technical university of UP, master mind exposed the truth like this | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के BTech कोर्स में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, मास्टर माइंड ने ऐसे खोली पोल

अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर छात्र का अवैध दाखिला मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में कराने के नाम पर 2.70 लाख धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की जांच में क्लर्क के संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुरApr 02, 2025 / 09:58 pm

anoop shukla

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में चालीस छात्रों के फर्जी तरीके से BTech में प्रवेश के मामले के मास्टरमाइंड सीनियर क्लर्क रवि मोहन श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस छह महीने से इसके विरुद्ध सबूत जुटा रही थी।
यह भी पढ़ें

ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला बोली पति के हैं दूसरी युवती से संबंध, 5 पर रिपोर्ट दर्ज, जाने

BTech में प्रवेश के लिए ऐसे करता था फर्जीवाड़ा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि काउंसलिंग के बाद लिस्ट में नीचे नाम बढ़ा दिया करता था। हैरत की बात है कि सभी जिम्मेदार भी इस पर ध्यान न दे पाते थे और सिग्नेचर कर देते थे। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

प्रवेश के नाम पर 2.70 लाख वसूला, आरोपित पर हुआ केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के आदेश पर BTech में फर्जी प्रवेश पाने वाले छात्र राहुल गुप्ता के पिता श्रीप्रकाश गुप्ता की तहरीर पर MMMUT के कुलसचिव कार्यालय में तैनात सीनियर क्लर्क रवि मोहन श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी और रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। लिपिक पर कोटे से प्रवेश दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये लेने का आरोप है। कैंट थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जांच कर रही है।

फर्जी एडमिशन के केस में कई और भी हैं पुलिस के रडार पर

इस मामले में MMMUT ने भी कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने कार्य परिषद के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी थी। कमेटी ने अपनी जांच में तीन शिक्षकों और पांच कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप पाया गया था। इसमें कुछ की संलिप्तता भी पाई गई थी। लिपिक उनमें से एक था। लेकिन, पुलिस ने जब केस की गहनता से जांच की तो आरोपी क्लर्क के खिलाफ कई सबूत मिले और इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में कई और लोगों को अपने रडार पर ली हुई है। जैसे जैसे सबूत मिलते जायेंगे , दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के BTech कोर्स में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, मास्टर माइंड ने ऐसे खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो