BTech में प्रवेश के लिए ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि काउंसलिंग के बाद लिस्ट में नीचे नाम बढ़ा दिया करता था। हैरत की बात है कि सभी जिम्मेदार भी इस पर ध्यान न दे पाते थे और सिग्नेचर कर देते थे। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
प्रवेश के नाम पर 2.70 लाख वसूला, आरोपित पर हुआ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के आदेश पर BTech में फर्जी प्रवेश पाने वाले छात्र राहुल गुप्ता के पिता श्रीप्रकाश गुप्ता की तहरीर पर MMMUT के कुलसचिव कार्यालय में तैनात सीनियर क्लर्क रवि मोहन श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी और रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। लिपिक पर कोटे से प्रवेश दिलाने के नाम पर 2.70 लाख रुपये लेने का आरोप है। कैंट थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस जांच कर रही है।
फर्जी एडमिशन के केस में कई और भी हैं पुलिस के रडार पर
इस मामले में MMMUT ने भी कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने कार्य परिषद के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी थी। कमेटी ने अपनी जांच में तीन शिक्षकों और पांच कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप पाया गया था। इसमें कुछ की संलिप्तता भी पाई गई थी। लिपिक उनमें से एक था। लेकिन, पुलिस ने जब केस की गहनता से जांच की तो आरोपी क्लर्क के खिलाफ कई सबूत मिले और इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में कई और लोगों को अपने रडार पर ली हुई है। जैसे जैसे सबूत मिलते जायेंगे , दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।