कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर चल रहा था हुक्का बार
जानकारी के मुताबिक SP सिटी अभिनव त्यागी को बुधवार की शाम सूचना मिली कि दाउदपुर चौराहे पर स्थित डीपी काम्पलेक्स के तीसरे मंजिल पर मैड्स नाम से चल रहे रेस्टोरेंट में युवक और युवतियों को हुक्का पिलाया जा रहा है। कैंट पुलिस ने तत्काल छापेमारी की पर इससे पहले ही वहां मौजूद युवक फरार हो गए। पुलिस ने कारवाई करते हुए कैंट क्षेत्र के बांसगांव कालोनी में रहने वाले रेस्टारेंट मालिक सिद्धार्थ सिंह और कर्मचारी रामगढ़ताल के महुईसुघरपुर में रहने वाले मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार, दो होटलों के नाम आए सामने
पुलिस की रेड में तीन टेबल पर रखे तीन हुक्का और पांच पैकेट तंबाकू बरामद हुए। रेस्टोरेंट मालिक से जब हुक्का पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं दिखा सका। चौकी प्रभारी पैडलेगंज आशीष कुमार दूबे ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद छह और लोगों के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। इसमें पांच आरोपी दलाल हैं और ये युवक, युवतियों को हुक्का पीने के बहाने बार लाकर अपना कमीशन लेते थे। पूछताछ में मोहद्दीपुर व इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र के दो होटलों के संचालक व कर्मचारियों का नाम सामने आया है। SP सिटी ने बताया कि छापेमारी चल रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।