वायरल वीडियो में बहू अपनी बुजुर्ग सास को पीटती दिख रही
बता दे कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक बुजुर्ग सास को उसकी बहू पीटती हुई दिख रही है। वीडियो में एक युवक की आवाज भी आ रही है जिसमें वह महिला को ऐसा न करने की बात बोल रहा है। युवक बोल रहा है कि मां के मुंह से खून निकल रहा है उसके साथ ऐसे ना करो।
मायके से लौटते ही बहू ने बरपाया कहर, पति मां को बचाने की लगा रहा था गुहार
कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्र जायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बेटे दुर्गेश की पत्नी निहारिका मेरी पत्नी शकुंतला को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। मेरी बुजुर्ग पत्नी शकुंतला बीमार रहती है। उसका इलाज PGI लखनऊ में चल रहा है। बुजुर्ग ने बताया कि 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई इसके बाद मेरी पत्नी शकुंतला का मारकर घायल कर दिया। इस दौरान पूरे परिवार को जान से भी मारने की धमकी दी है। उसके घर में रहने से हम लोगों को जान का खतरा है।
ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, बढ़ेगी मुकदमे में धारा
ससुर ने आरोप लगाया कि मेरी बहू कोई भी फर्जी केस करा सकती है। कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ससुर के द्वारा तहरीर मिलने पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने पर केस में धारा बढ़ाई जा सकती है।