scriptगोरखपुर के हूटर वाले दरोगा…फिर वायरल हुआ वीडियो, व्यापारियों में रोष | Gorakhpur's inspector with hooter... slapped the businessman, got angry after seeing the car parked in front of the shop | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के हूटर वाले दरोगा…फिर वायरल हुआ वीडियो, व्यापारियों में रोष

गोरखपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोतवाली थाने में तैनात दरोगा जीप से उतरते ही व्यापारी पर थप्पड़ बजा देते हैं। इस थप्पड़बाजी के बाद व्यापारियों में काफी रोष है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए SP सिटी ने जांच सौंपी है।

गोरखपुरApr 03, 2025 / 11:13 am

anoop shukla

गोरखपुर में कोतवाली थाने में तैनात एक दरोगा की कारगुज़ारी एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीभाई। चर्चित दरोगा इस बार एक व्यापारी को थप्पड़ मारने के मामले में चर्चा में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में BJP विधायक के बाग में पेड़ से लटकता शव देख मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी युवक की मौत

सीसीटीवी में कैद हुई दरोगा की थप्पड़ बजी

दरोगा अरविंद राय कोतवाली थाने की जीप से गुजर रहे थे इसी बीच एक व्यापारी अपनी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर सामान उतरवा रहे थे, सड़क पर इस कारण जाम भी लग जा रहा था आरोप है कि दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर सामान उतरवाने से वह नाराज हो गए। हूटर बजाते हुए दुकान पर पहुंचे और थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने से बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

SP सिटी से CO को सौंपी जांच

व्यापारी का मामला देख इस पर संज्ञान लेते हुए SP सिटी अभिनव त्यागी ने CO कोतवाली ओंकार तिवारी को जांच सौंपी है। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर दरोगा दोषी मिले तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

सड़क पर माल उतरवाने से लग रहा था जाम

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के माया बाजार इलेक्ट्रानिक मार्केट स्थित अनन्या इलेक्ट्रानिक के मालिक अमित गुप्ता दुकान के लिए बाहर से सामान मंगवाये थे। मंगलवार को बंदी होने के चलते वह गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर अपना माल उतरवा रहे थे। इसी बीच कोतवाली थाने की गाड़ी से हूटर बजाते हुए दारोगा अरविंद राय वहां पहुंच गए। वहां हल्का फुल्का जाम लगने से दरोगा उतरते ही अमित से बिना कुछ कारण पूछे थप्पड़ जड़ दिए। जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया तो उसे गाली देने लगे। फिलहाल मामले का अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के हूटर वाले दरोगा…फिर वायरल हुआ वीडियो, व्यापारियों में रोष

ट्रेंडिंग वीडियो