बलिदानियों का परिवार हम सभी का परिवार : आदित्य
पूर्वांचल रत्न कार्यक्रम के आयोजक आदित्य द्विवेदी ने कहा की पूर्वांचल रत्न कराने का मुख्य उद्देश्य उन शहीदों के परिवारजनों के प्रति समाज का ध्यान आकर्षित करना ही नहीं अपितु समाज का उन परिवारजनों के प्रति दायित्वों के बोध से भी है। शहीद अपने प्राणों की आहुति दे कर समाज व इस राष्ट्र हेतु अपने कर्त्तव्यओं का निर्वहन करता है लेकिन उनके परिवार के जनों को आज हम भुला दे रहे लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को ये संदेश भी देना है की वो परिवार हम सभी का परिवार है और हमारा भी उस परिवार के प्रति कुछ कर्तव्य है।
पूर्वांचल रत्न के मंच से सम्मानित हुए शहीदों के परिजन
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय ने कहा की यह हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है कि हम उन वीर शहीदों के परिवारों का सम्मान करें और उनकी सहायता करें, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। उनके बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं।शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए हमें राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन में अपनाना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बलिदानी पंकज त्रिपाठी के पिता
मेरा लाल पुलवामा हमले में माँ भारती के लिए शहीद हो गया, उसकी शहादत पर मुझे गर्व है यह बाते कहते शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता का गला रुंध गया।
बलिदानी महेंद्र पासवान के भाई
वीरेंद्र पासवान ने कहा की उनके भाई की शहादत पर उन्हें ही नहीं अपितु उनके पुरे गांव को गर्व है और अपने बड़े भाई के शहादत दिवस पर प्रत्येक वर्ष 500 वृक्षारोपण कर माँ भारती की सेवा में अपना योगदान समर्पित करता हुँ। इस अवसर पर आशीष गुप्ता,चंद्रपाल सिंह यादव, गोलू तिवारी, शिवम् पटवा, विनायक अग्रहरि, दुर्गेश मोहन, रुपेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।