scriptगोरखपुर में सीएम के साथ फोटो दिखा जमाया धौंस, पीड़ित अब पुलिस से लगा रहा है गुहार | In Gorakhpur, he created an uproar by showing a photo with the CM, | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सीएम के साथ फोटो दिखा जमाया धौंस, पीड़ित अब पुलिस से लगा रहा है गुहार

गोरखपुर में एक जालसाज ने सिंचाई विभाग के ठेके नाम पर अपने परिचित से आठ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर में बताया कि सीएम के साथ ऊंची पहुंच का धौंस दिखा झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना किया।

गोरखपुरMay 17, 2025 / 11:22 am

anoop shukla

गोरखपुर में जालसाज ने सीएम के साथ अपनी फोटो दिखाकर ठेका दिलाने के नाम पर पीड़ित से आठ लाख रुपए हड़प लिए। यह ठेका सिंचाई विभाग का था लेकिन जब काम नहीं मिला तब पीड़ित का माथा ठनका और उसने गोरखनाथ थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें

Corruption : सीएमओ ऑफिस का बड़ा बाबू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

सीएम के साथ फोटो दिखा जमाया विश्वास, ठेके के नाम कर हड़पे आठ लाख

जानकारी के मुताबिक बेतियाहाता निवासी वेद व्यास मिश्रा ने गुरुवार को गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर नथमलपुर निवासी अजीत नाथ मिश्रा पर सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। वेद व्यास ने आरोप लगाया है कि आरोपी अजीत ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी एक फोटो दिखाकर उन्हें झांसे में लिया था। उसने पुलिस को तहरीर में बताया कि ठेकेदारी के काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात अजीत नाथ मिश्रा से हुई। अजीत ने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताया, सीएम के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर का एक कार्ड दिखाया, जिसे देखने के बाद उसकी बातों पर विश्वास कर लिया।

SP सिटी बोले…जांच के आधार पर होगी करवाई

इसी का लाभ उठाते हुए अजीत ने सिंचाई विभाग का ठेका दिलाने के लिए आठ लाख रुपये मांगे। 15 मार्च को अजीत नाथ के खाते में आठ लाख रुपये भेजे। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला तो अजीत से अपने दिए रुपये वापस मांगे। तब वह बहानेबाजी करने लगा। जब नहीं रुपए मिले तो घर जाकर अपने रुपये मांगे तो वह फिर धमकी देने लगा। इसके बाद थक हारकर गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है जैसा भी जांच पड़ताल में सामने आया उस आधार पर कारवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में सीएम के साथ फोटो दिखा जमाया धौंस, पीड़ित अब पुलिस से लगा रहा है गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो