scriptजनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं पर कड़ी कारवाई का दिए निर्देश, नहीं रुकेगी किसी की चिकित्सीय सहायता | Patrika News
गोरखपुर

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं पर कड़ी कारवाई का दिए निर्देश, नहीं रुकेगी किसी की चिकित्सीय सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के प्रवास पर गोरखपुर मौजूद हैं। मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आए फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने सभी को समाधान का भरोसा दिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादियों के पास मुख्यमंत्री स्वयं जाकर सबकी समस्याओं को सुने और अधिकारियों को समाधान का त्वरित निर्देश दिए।

गोरखपुरMay 27, 2025 / 11:02 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद सीधे जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए।जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

यूपी में बनेगा “तामेश्वर नाथ धाम कॉरिडोर”, जाने तामेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर की महिमा…सीएम योगी ने दिया 15 अरब की सौगात

कई जिलों से फरियादी पहुंचे थे गोरखनाथ मंदिर

जनता दरबार में गोरखपुर समेत दूर-दराज के जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। इनमें ज़मीन पर अवैध कब्ज़े, इलाज के लिए आर्थिक सहायता और रोज़गार संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। सीएम योगी ने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान वहां उपस्थिति सभी लोगों के लिए कौतूहल बने थे कद में काफी छोटे बाबा, मुख्यमंत्री ने इनसे भी हाल चाल पूछा। जनता दर्शन में कई ऐसे लोग आए थे, जिनके परिजन गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने आर्थिक मदद की गुहार लगाई। सीएम ने एस्टीमेट बनवाकर आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Gorakhpur / जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं पर कड़ी कारवाई का दिए निर्देश, नहीं रुकेगी किसी की चिकित्सीय सहायता

ट्रेंडिंग वीडियो