ऐसी यात्राओं से एक दूसरे से जुड़ता है हिंदू समाज : राजेश
तरकुलहा माता मंदिर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धर्म यात्रा महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुख शिवनारायण सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की यात्राओं से हिंदू समाज एक दूसरे से जुड़ता है साथ ही साथ हमारे धर्म स्थल पर हिंदू समाज के आने-जाने से वहां के लोगों के मनोबल बढ़ता है और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है।
इनकी रही उपस्थिति
इसी क्रम में आज यात्रा गोरखपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बुढ़िया माता मंदिर एवं श्री तरकुलहा माता मंदिर पर पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं को दर्शन करने हेतु आयोजित किया गया है। यात्रा में मुख्य रूप से महासंघ के अध्यक्ष शिवाजी सिंह मंत्री ई0 राजेश सह मंत्री रमेश वर्मा छोटेलाल कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल विहिप प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, आशीष जायसवाल, संजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, मोहन उपाध्याय, अमित, विष्णु प्रताप सिंह,रामकृष्ण मिश्र, शीतल मिश्र समेत भारी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन उपस्थित रहे।