scriptहिंदू समाज में धर्म और सनातन के प्रति बढ़ती आस्था,धर्मयात्रा की ही देन…देश भर में VHP सामाजिक समरसता को करती है मजबूत | Increasing faith in religion and Sanatan in Hindu society, a gift of Dharm Yatra, VHP strengthens social harmony across the country | Patrika News
गोरखपुर

हिंदू समाज में धर्म और सनातन के प्रति बढ़ती आस्था,धर्मयात्रा की ही देन…देश भर में VHP सामाजिक समरसता को करती है मजबूत

धर्म यात्रा से ही हिंदू समाज में धर्म और सनातन के प्रति आस्था बढ़ती है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण अभी हाल में हुए कुंभ आयोजन में करोड़ों की संख्या में पहुंचे हिंदू समाज है।वर्षों से हमारे धर्मस्थल हिंदू की शक्ति का प्रगतिकरण करने का स्थान एवं उनका संगठित एवं एकत्रित करने का करने के स्रोत रहे हैं

गोरखपुरMar 23, 2025 / 07:12 pm

anoop shukla

विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के धर्मयात्रा महासंघ के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण से एक धर्मयात्रा निकाली गई। यात्रा को विश्व हिंदू परिषद के धर्म यात्रा महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुख शिवनारायण सिंह एवं गोरखपुर के प्रतिष्ठित सर्जन एवं महासंघ के संरक्षक डॉ जेपी जायसवाल, IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर स्मिता मोदी, धर्मयात्रा महासंघ गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष शिवजी सिंह ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया। यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से चलकर बुढ़िया माता मंदिर दर्शन करते हुए तरकुलहा देवी स्थान दर्शन कर पूर्ण हुई। तरकुलहा देवी स्थान पर एक सभा का भी आयोजन किया गया है सभा के पश्चात सहभोज का भी आयोजन माता स्थान पर हुआ।
यह भी पढ़ें

साक्षी महाराज बोले- औरंगजेब ही नहीं गुलामी के जितने भी प्रतीक हैं सब समाप्त किया जाएगा

ऐसी यात्राओं से एक दूसरे से जुड़ता है हिंदू समाज : राजेश

तरकुलहा माता मंदिर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धर्म यात्रा महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुख शिवनारायण सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की यात्राओं से हिंदू समाज एक दूसरे से जुड़ता है साथ ही साथ हमारे धर्म स्थल पर हिंदू समाज के आने-जाने से वहां के लोगों के मनोबल बढ़ता है और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है।

इनकी रही उपस्थिति

इसी क्रम में आज यात्रा गोरखपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बुढ़िया माता मंदिर एवं श्री तरकुलहा माता मंदिर पर पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं को दर्शन करने हेतु आयोजित किया गया है। यात्रा में मुख्य रूप से महासंघ के अध्यक्ष शिवाजी सिंह मंत्री ई0 राजेश सह मंत्री रमेश वर्मा छोटेलाल कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल विहिप प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, आशीष जायसवाल, संजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, मोहन उपाध्याय, अमित, विष्णु प्रताप सिंह,रामकृष्ण मिश्र, शीतल मिश्र समेत भारी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन उपस्थित रहे।

Hindi News / Gorakhpur / हिंदू समाज में धर्म और सनातन के प्रति बढ़ती आस्था,धर्मयात्रा की ही देन…देश भर में VHP सामाजिक समरसता को करती है मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो