scriptगोरखपुर में सड़क सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि: पीएमजीएसवाई-IV के तहत 24 सड़कों का समावेशन | Major achievement in road improvement in Gorakhpur: inclusion of 24 roads under PMGSY-IV | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में सड़क सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि: पीएमजीएसवाई-IV के तहत 24 सड़कों का समावेशन

गोरखपुर सांसद रविकिशन के प्रयासों से विकास का नया आयाम लिखा जा रहा है। PMGSY IV के अंतर्गत जिले की 24 सड़के शामिल हुई हैं।

गोरखपुरFeb 02, 2025 / 08:11 pm

anoop shukla

गोरखपुर क्षेत्र में सड़क सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। सांसद रवि किशन की पहल के तहत गोरखपुर के संसदीय लोकसभा क्षेत्र एवं विधानसभा/तहसील कैम्पियरगंज की 24 सड़कों के चौड़ीकरण और नव निर्माण को पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत शामिल करने का सकारात्मक निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Maha kumbh बसन्त पंचमी को अखाड़ों के अमृत स्नान की संषोधित समय-सारिणी जारी

24 सड़कों को पीएमजीएसवाई-IV में आईं

उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही पीएमजीएसवाई-I एवं II के अंतर्गत निर्धारित सड़कों और पुलों के निर्माण के लक्ष्यों को पूर्ण कर लिया गया है। इस उपलब्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार द्वारा अब इन 24 सड़कों को पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। यदि यह संभव नहीं होता, तो इन्हें अन्य योजनाओं के तहत शामिल कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

शुरू होगा विकास का नया अध्याय

यह कदम गोरखपुर क्षेत्र में सड़क परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने, बेहतर मार्ग सुविधा उपलब्ध कराने और स्थानीय विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। क्षेत्रवासियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक मार्गों के साथ-साथ विकास की नई राह पर अग्रसर होने में सहयोग मिलेगा। समग्र रूप से, यह उपलब्धि गोरखपुर की विकास यात्रा में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगी और स्थानीय जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में सड़क सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि: पीएमजीएसवाई-IV के तहत 24 सड़कों का समावेशन

ट्रेंडिंग वीडियो