25 जनवरी को ममेरे भाइयों की नृशंस हत्या कर फेंकी लाश मिली
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भक्सा गांव में 24 जनवरी की शाम को अभिषेक अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ निकला था। दोनों बच्चे जब वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हो गई। अगले दिन सुबह गांव से बाहर खेत में दोनों के मृत शरीर बरामद किए गए। दोनों के हाथ और पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद गला काट दिया गया था। दोनो की लाश मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सात, आठ दिनों बाद दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने अब एक आरोपी को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की उम्र 17 साल है और वह पिछले साल भी अप्राकृतिक दुष्कर्म के केस में बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। ऐसा आरोप है कि इसी मामले में कुकर्मी कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है।