scriptममेरे भाइयों की हत्या का खुलासा…हत्यारे ने इस बात पर चिढ़ कर दे दी थी खौफनाक मौत | Patrika News
गोरखपुर

ममेरे भाइयों की हत्या का खुलासा…हत्यारे ने इस बात पर चिढ़ कर दे दी थी खौफनाक मौत

गोरखपुर पुलिस ने सहजनवां थानाक्षेत्र में हुई ममेरे भाइयों की हत्या का खुलासा कर लिया है। पुलिस का खुलासा भी हैरान करने वाला है। पुलिस के मुताबिक मृतक भाइयों द्वारा बार बार कुकर्मी कहने से चिढ़ कर उसने हत्या कर दी।

गोरखपुरFeb 02, 2025 / 03:54 pm

anoop shukla

गोरखपुर के सहजनवां थानाक्षेत्र में बीते दिनों हुई ममेरे भाइयों की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या की वजह भी चौंकाने वाली सामने आई है। इस हत्याकांड में कातिल भी नाबालिग है। पुलिस की थ्योरी में ये बात सामने आई है कि दोनों मृतक आरोपी को कुकर्मी कह कर चिढ़ाते थे। इस वजह से ही चिढ़ कर उसने हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

बाल सुधार गृह में फिर हंगामा, अब खाना कम मिलने की बात पर भड़के…फेंकने लगे बर्तन और सामान

25 जनवरी को ममेरे भाइयों की नृशंस हत्या कर फेंकी लाश मिली

गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भक्सा गांव में 24 जनवरी की शाम को अभिषेक अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ निकला था। दोनों बच्चे जब वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हो गई। अगले दिन सुबह गांव से बाहर खेत में दोनों के मृत शरीर बरामद किए गए। दोनों के हाथ और पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद गला काट दिया गया था। दोनो की लाश मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सात, आठ दिनों बाद दो बच्‍चों की निर्मम हत्‍या के मामले में पुलिस ने अब एक आरोपी को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की उम्र 17 साल है और वह पिछले साल भी अप्राकृतिक दुष्कर्म के केस में बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। ऐसा आरोप है कि इसी मामले में कुकर्मी कहकर चिढ़ाने पर नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / ममेरे भाइयों की हत्या का खुलासा…हत्यारे ने इस बात पर चिढ़ कर दे दी थी खौफनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो