scriptबाल सुधार गृह में फिर हंगामा, अब खाना कम मिलने की बात पर भड़के…फेंकने लगे बर्तन और सामान | Patrika News
गोरखपुर

बाल सुधार गृह में फिर हंगामा, अब खाना कम मिलने की बात पर भड़के…फेंकने लगे बर्तन और सामान

गोरखपुर स्थित बाल अपचारी केंद्र में शनिवार को बाल अपचारियों ने आपस में विवाद कर जमकर बवाल कटा। एक गुट ने भोजन कम मिलने का आरोप लगा कर सुरक्षाकर्मियों के ऊपर थालियां फेंक दिए।

गोरखपुरFeb 02, 2025 / 01:55 pm

anoop shukla

शहर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार शाम बाल अपचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची गुलरिहा और शाहपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं बाल अपचारियों को किसी तरह शांत कराया।जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा के शिवपुर सहबाजगंज स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार की शाम चार बजे बाल अपचारियों का एक गुट खाना कम मिलने पर हंगामा करने लगा और थालियां पटकने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह बचाव कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय और गुलरिहा पुलिस बाल अपचारियों को समझा कर शांत कराए। बाल अपचारियों ने तीन घंटे तक हंगामा काटा।
यह भी पढ़ें

यूपी में इस रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होते होते बचा, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा

खाना कम मिलने का आरोप, बाल अपचारियों ने काटा बवाल

इस दौरान हड़कंप को स्थिति बनी रही। इन बाल अपचारियों की जेल यहां मुहल्ले के बीच में होने से मोहल्लेवासियों को काफी फिक्की होती है।आए दिन बाल अपचारियों द्वारा मुहल्ले की महिलाओं, लड़कियों पर फब्तियां कसने से लोग अकारण ही परेशान होते रहते हैं। एक तरह से महिलाओं का उस रास्ते से निकलना ही दूभर हो चुका है। इसके अलावा वहां रहने वाले बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / बाल सुधार गृह में फिर हंगामा, अब खाना कम मिलने की बात पर भड़के…फेंकने लगे बर्तन और सामान

ट्रेंडिंग वीडियो