मुंबई में हुई थी महिला की शादी, दहेज के लिए होती थी प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नसरुद्दीन ने अपनी बेटी सानिया की शादी 7 अगस्त 2023 को मुंबई के रहने वाले अली अहमद के बेटे सलाउद्दीन से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सानिया के पति समेत ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए आय दिन प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों की इन हरकतों से तंग आकर सानिया बीते शुक्रवार को मायके अपनी मां के पास चली आई। मां का आरोप है कि यहां आने के बाद सानिया के पति का फोन आया। दोनों में बहस के बाद पति ने ही उसे तलाक दे लिया।
सूचना के बाद भी संवेदनशील नहीं रही चौरीचौरा पुलिस
इस घटना के बाद मां और बेटी सानिया के साथ चौरीचौरा थाने पहुंचीं और पुलिस को लिखित शिकायत दी , आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि मामला मुबंई का है। इसके बाद मां और बेटी घर लौट आईं। सोमवार की देर रात रात सानिया अपने मायके में ही फंदे से लटक कर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मुंडेरा बाजार स्थित सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन जिला अस्पताल की बजाय AIIMS लेकर पहुंचे। AIIMS में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर होगी कारवाई।