scriptखेल से शारीरिक व मानसिक विकास को मिलती है गति: चंद्रपाल | Patrika News
गोरखपुर

खेल से शारीरिक व मानसिक विकास को मिलती है गति: चंद्रपाल

गोरखपुर के खोराबार ब्लाक में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस समारोह में वक्ताओं ने खेल की ओर आज के युवाओं को रुचि पैदा करने की सलाह दी। शारीरिक सौष्ठव में ग्रामीण युवकों का कोई सानी नहीं है।

गोरखपुरJan 19, 2025 / 05:41 pm

anoop shukla

गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा अकोलही में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता ‘एडवोकेट’ चंद्रपाल सिंह यादव रहें। चंद्रपाल ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, राप्ती नदी और गोर्रा के तटीय ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेलों का आयोजन युवाओं में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा…पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत

ग्रामीणचंल के युवाओं में अपार ऊर्जा और पराक्रम

उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीणांचल के युवाओं में वो सभी सकारात्मक ऊर्जा, क्षमता और पराक्रम है जो एक सफल खिलाड़ी में चाहिए, बस जरूरत है इस समुद्र से मोती तराशने की। साथ ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को जरूरी संसाधन और अवसर देने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे राप्ती नदी और गोर्रा तट पर बसे गांवों डांगीपार से लेकर सोनवे, सेमरामानिक चक, कुई बाजार और गौर, अकोलही, पोछिया तक के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर अर्पित कसौधन, सुजीत यादव, धीरज चौधरी, घनश्याम निषाद, अभिषेक, इब्राहिम खां, आमिर अंसारी, अमन साहनी आदि मौजूद रहें।

Hindi News / Gorakhpur / खेल से शारीरिक व मानसिक विकास को मिलती है गति: चंद्रपाल

ट्रेंडिंग वीडियो