महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा…पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत
ग्रामीणचंल के युवाओं में अपार ऊर्जा और पराक्रम
उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीणांचल के युवाओं में वो सभी सकारात्मक ऊर्जा, क्षमता और पराक्रम है जो एक सफल खिलाड़ी में चाहिए, बस जरूरत है इस समुद्र से मोती तराशने की। साथ ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को जरूरी संसाधन और अवसर देने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे राप्ती नदी और गोर्रा तट पर बसे गांवों डांगीपार से लेकर सोनवे, सेमरामानिक चक, कुई बाजार और गौर, अकोलही, पोछिया तक के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।इस अवसर पर अर्पित कसौधन, सुजीत यादव, धीरज चौधरी, घनश्याम निषाद, अभिषेक, इब्राहिम खां, आमिर अंसारी, अमन साहनी आदि मौजूद रहें।