मुकदमा निस्तारित होने पर ही आएं फरियादी
सदर तहसील सभागार में जमीनी विवाद के अधिकतर मामले आए जो बार-बार फरियादी एक ही समस्या को लेकर तहसील दिवस में आते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने कहा कि जब न्यायालय से आपका मुकदमा निस्तारित हो जाए तब आप अपने प्रार्थना पत्र को लेकर आए उसे तत्काल निस्तारित कर दिया जायेगा।
फोर्स के साथ जाएं राजस्वकर्मी
डीएम ने कहा कि हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण एक हफ्ते के अंदर किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि जमीनी विवाद संबंधित मामलों में राजस्व कर्मचारी मौके पर पुलिसकर्मियों को लेकर जाएं और उसे वहां निस्तारित करने का कार्य करें।
जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी न रहें लिप्त
SSP ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी जमीन विवाद में लिप्त न हो। किसी को बेवजह परेशान करने का कार्य न किया जाए अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो संबंधित पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिले के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, सीएमओ आशुतोष दुबे, सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहित समस्त नायब तहसीलदार व जिला स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।