scriptशराब की लत में पति ने कर दिया खौफनाक कांड, सुबह सो कर छत से नीचे उतरे बच्चे मंजर देख हुए बदहवास | Patrika News
गोरखपुर

शराब की लत में पति ने कर दिया खौफनाक कांड, सुबह सो कर छत से नीचे उतरे बच्चे मंजर देख हुए बदहवास

जिले के पिपराइच थानाक्षेत्र में एक पति ने पत्नी सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिया। पति ने नल के हत्थे से पत्नी को पीटकर मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गोरखपुरJul 11, 2025 / 06:29 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, crime news, murder

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में नशेडी पति ने पत्नी की हैंडपंप से मार कर उतारा मौत के घाट

गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, यहां शराब के लती एक व्यक्ति ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा, पत्नी के इंकार पर आपा खोया पति हैंडपंप के हत्थे से बुरी तरह मारकर उसकी हत्या कर दी, रात में ही वह शव छोड़कर भाग निकला। मालूम हो कि इस दौरान बच्चे छत पर सो रहे थे, जब सुबह नीचे उतरे तो मां का यह हाल देख बदहवास हो गए।

संबंधित खबरें

कमरे में मां की खून से सनी लाश देख बच्चे चीखे

शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।पूरा मामला पिपराइच के जंगल छत्रधारी टोला का है।

जमीन के बंटवारे पर मिली रकम शराब पीने ने किया बर्बाद

पुलिस के मुताबिक शाहपुर निवासी आरोपित पति तीन भाई हैं। राजकुमार साहनी, जयकुमार साहनी और शनि ।कुछ साल पहले तीनों भाइयों ने तीस डिसमिल पैतृक जमीन बेची थी। इससे सभी को दस दस लाख रुपए मिले थे।आरोपी की पत्नी नीलम ने इनमें से ढाई लाख रुपए अपने नाम से बैंक में जमा कर लिए थे। शनि ने बाकी पैसे शराब पीने में खर्च कर दिए थे।

शराब के लिए पैसा ने देने पर पति ने पत्नी की कर दी हत्या

गुरुवार रात में भी वह नशे में घर पहुंचा और पत्नी से रुपए मांगने लगा। जब पत्नी ने मना किया तो मारपीट शुरू कर दिया तीनों बच्चों को डांटकर सुला दिया। थोड़ी देर बाद फिर वह नीचे उतरा और पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगा, जब इस बार भी पत्नी ने मना कर दिया तब वह इस कदर गुस्सा हुआ कि हैंडपंप के हत्थे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

मृतका के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

हत्या करने के बाद आरोपी नीचे अपने बड़े भाई के पास पहुंचा और कहा कि मुझे बंगलुरू जाना है और पैसे की मांग की, भाई ने जब असमर्थता जताई तो वह कमरे में गया और रात में ही बाहर निकल गया। सुबह जब बच्चे जगे और छत के नीचे उतरकर पहुंचे तो मां का खून से लथपथ शव देख चीख पड़े। शोर सुनकर परिवार के बाकी लोग और पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने पर नीलम के भाई जितेन्द्र साहनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। SO पिपराइच पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / शराब की लत में पति ने कर दिया खौफनाक कांड, सुबह सो कर छत से नीचे उतरे बच्चे मंजर देख हुए बदहवास

ट्रेंडिंग वीडियो