सिपाही ने अपनी गाड़ी से दंपति को किया अगवा
पुलिस लाइन में तैनात गाजीपुर का रहने वाला आरोपित सिपाही अभिषेक यादव दंपति को अपनी गाड़ी पर बैठाकर गोरखनाथ थाने पर लेकर आया और वहां पर सौरभ विश्वास को गोरखनाथ थाने के गेट पर उतार दिया और उसकी पत्नी को महिला थाना ले जाने की बात करके स्पोर्ट कॉलेज ले आया और वहां पर महिला से उसके गहने और पैसे लूटने का प्रयास किया महिला के शोर मचाने पर वह उसे मारने लगा और मौके से फरार हो गया।
आरोपित सिपाही अभिषेक यादव गिरफ्तार
सौरभ विश्वास ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी गोरखनाथ थाने के पुलिस कर्मियों को दी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर सूचना पाकर पुलिस आरोपित की तलाश में जुड़ गई थी, पुलिस की सतर्कता के वजह से महिला को कुछ ही घंटे में स्पोर्ट कॉलेज से बरामद कर लिया गया तो वहीं दूसरी तरफ आरोपित सिपाही अभिषेक यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गाजीपुर के मनिहारी गांव का अभिषेक यादव छह साल पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इसके बाद गोरखपुर में तैनाती हुई थी। वर्तमान में यह पुलिस लाइंस में रहता था।