बभनान में रेल पटरी पर आया सांड, इमरजेंसी ब्रेक के बाद भी टकराई
रोज की तरह आज भी बुधवार की सुबह 7:21बजे गोरखपुर से चलकर अयोध्या लखनऊ होते हुए इलाहाबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेन बभनान से गुजर रही थी कि स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शुगर साइडिंग के समीप ट्रैक पर अचानक एक सांड आ गया । चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना चाहा पर सांड ट्रेन से टकरा गया। जिसके चलते ट्रेन 7:21 से 7:45 तक बभनान में खड़ी रही।ट्रेन खड़ी होने की सूचना पर तत्काल परिचालन विभाग कपॉइंट मैन सहित गेटमैन भी मौके पर पहुंच गए। सांड को हटा हटाकर ट्रैक को साफ कर आवागमन के लिए बहाल किया तब जाकर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो पाई । इस संबंध में आन ड्यूटी रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि वंदे भारत से एक सांड टकरा गया था। ट्रैक साफ होने के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।