scriptगोरखपुर में मची है अंधेरगर्दी… सर्जन के नाम पर टेक्नीशियन करता था सिजेरियन डिलीवरी…ऐसे खुला मामला, परिजनों ने किया हंगामा | There is anarchy in Gorakhpur… A technician used to do cesarean delivery in the name of surgeon, this is how the matter came to light, family members created a ruckus | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में मची है अंधेरगर्दी… सर्जन के नाम पर टेक्नीशियन करता था सिजेरियन डिलीवरी…ऐसे खुला मामला, परिजनों ने किया हंगामा

गोविंद हॉस्पिटल पर कार्रवाई के बाद शुक्रवार को खजनी इलाके के उनवल स्थित अवैध श्री हरि मेडिकल सेंटर को भी सील कर दिया। यहां पर कथित डॉक्टर पन्ने लाल दास मरीजों का ऑपरेशन करने जाता था। वहीं लापरवाही से ऑपरेशन कर प्रसूता की मौत के मामले में तीन आरोपियों गगहा जगरनाथपुर निवासी कथित डॉक्टर पन्ने लाल दास, उसके बेटा नीरज और गोहली बसंत की गंगोत्री देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया।

गोरखपुरMay 03, 2025 / 04:51 pm

anoop shukla

गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। यहां एक निजी अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन खुद को डॉक्टर बताकर दर्जन भर महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी कर डाली। इसी क्रम में एक ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। इसका पता चलते ही टेक्नीशियन और अस्पताल संचालक पति-पत्नी फरार हो गए। मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Prayagraj: न्यायालय जा रहे वकील को मारी गोली, तड़पते हुए पड़ोसी पर लगाया आरोप

बिना लाइसेंस के चल रहा था अस्पताल, टेक्नीशियन करता था सर्जरी

शुरुआती जांच में पता चला कि अस्पताल संचालक पति-पत्नी अपने एजेंटों के माध्यम से आसपास के क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के इलाज के बहाने लाते थे और फिर डिलीवरी में परेशानी बताकर सीजेरियन डिलीवरी करते थे। अस्पताल भी बिना लाइसेंस के चल रहा था। यहां कोई भी डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं था। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया। फिलहाल, अस्पताल संचालक पति-पत्नी फरार हैं। टेक्नीशियन, उसके बेटे और आशा कार्यकर्ता पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

आशा कार्यकर्ता के सुझाव पर मरीज को लाया गया गोविंद हॉस्पिटल

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को गोहली बसंत की रहने वाली एक महिला को अचानक डिलीवरी पेन हुआ घरवालों ने आशा कार्यकर्ता गंगोत्री को बुलाया। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और बांसगांव स्थित श्री गोविंद हॉस्पिटल को अच्छा बताकर भर्ती करने को बोली। इस अस्पताल के संचालक बघराईं गांव निवासी अमरीश राय और उसकी पत्नी ने भर्ती किया और ऑपरेशन के लिए ओटी टेक्नीशियन पन्ने लाल को बुलाया।

गर्भवती ने दिया बेटे को जन्म फिर बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

ओटी टेक्नीशियन ने ऑपरेशन किया। महिला ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगे और रात में महिला की मौत हो गई। यह खबर मिलते ही टेक्नीशियन और अस्पताल संचालक पति-पत्नी फरार हो गए। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घरवालों ने पुलिस को पूरी बात बताई। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में श्री गोविंद हॉस्पिटल और ओटी टेक्नीशियन के बेटे नीरज के हरि मेडिकेयर हॉस्पिटल को सील कर दिया।

SSP गोरखपुर

SSP गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि ओटी टेक्नीशियन पन्ने लाल, उसके बेटे नीरज कुमार और आशा कार्यकर्ता गंगोत्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हॉस्पिटल के संचालक अंबरीश राय और सन्नो राय को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों अस्पताल सील भी कर दिए गए हैं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मची है अंधेरगर्दी… सर्जन के नाम पर टेक्नीशियन करता था सिजेरियन डिलीवरी…ऐसे खुला मामला, परिजनों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो