scriptगोरखपुर में गोली चलने से हड़कंप, शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में गोली चलने से हड़कंप, शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद

सोमवार को गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गोपालपुर मुहल्ले में दो पक्षों के बीच बढ़े विवाद के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। संयोग ठीक था कि कोई जन हानि नहीं हुई।

गोरखपुरFeb 17, 2025 / 05:03 pm

anoop shukla

गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के गोपालापुर मोहल्ले में दो पक्षों में शौचालय निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष के युवक ने अवैध असलहे से फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने एक खोखा कारतूस बरामद किया।आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह विवाद शौचालय निर्माण को लेकर था, जिसमें दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ने के बाद हवाई फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें

भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, घबराकर घर से बाहर भागे डरे-सहमे लोग, बताया डरावना अनुभव

जमीनी विवाद के दौरान हवाई फायरिंग, मुहल्ले में अफरा तफरी

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। बुधवार को फिर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने अचानक अपने अवैध असलहे से फायरिंग कर दी जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मुहल्ले के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दिए। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि फायरिंग का आरोपी युवक गिरफ्तार कर किया गया है। उससे पूछताछ के बाद कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में गोली चलने से हड़कंप, शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में बढ़ा विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो