scriptनही सह पाया छोटे भाई के मौत का सदमा, खुद भी लटक कर दे दिया जान…बहन की शादी से पहले मच गया कोहराम | Unable to bear the shock of his younger brother's death, he himself committed suicide by hanging himself... there was chaos before his sister's wedding | Patrika News
गोरखपुर

नही सह पाया छोटे भाई के मौत का सदमा, खुद भी लटक कर दे दिया जान…बहन की शादी से पहले मच गया कोहराम

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने फंदे से लटक कर जान दे दिया है। छोटे भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी रविवार देर रात को उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दिया।

गोरखपुरMay 12, 2025 / 10:00 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। यहां गोला थानाक्षेत्र के लकुडी ग्राम दो सगे भाईयों ने कुछ घंटे के भीतर एक ही कुंडी से लटककर अपनी जान दे दी। पहले छोटे भाई ने रविवार को दिन में फांसी लगाई। उसकी मौत से आहत बड़े भाई ने भी रात में उसी कुंडी से लटकर अपनी जान दे दी। सत्यम गांव की एक युवती से प्रेम करता था। कुछ दिनों तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला लेकिन लड़की की जाति अलग होने के कारण परिजन तैयार नहीं हुए। कुछ दिन पहले दोनों ने परिवारों से छिप कर मंदिर में शादी कर ली।
यह भी पढ़ें

कछला घाट पर गंगा स्नान करने गए 7 दोस्तों में से तीन डूबे, दो की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

प्रेम विवाह से नाखुश थे परिजन, फंदे से लटक कर युवक ने दी जान

परिजनों के मुताबिक छोटे भाई सत्यम ने प्रेम विवाह किया था इस कारण घर वाले नाराज रहते थे। काफी मान मनौवल के बाद भी परिजन जब नहीं पसीजे तो उसने कुंडी से लटक कर जान दे दिया, भाई की मौत से आहत बड़ा भाई संदीप में कुछ ही घंटे के बाद उसी कुंडी से लटक कर जान दे दिया। बता दें कि घर पर तीन दिन बाद ही बहन के शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस बीच यह दर्दनाक घटना पूरे परिवार को झकझोर दी।

छोटे भाई की मौत से आहत बड़े भाई ने भी फंदे से लटक कर दी जान

छोटे भाई के शव का अभी पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था कि इसी बीच बड़े भाई के भी सुसाइड का समाचार सुनकर मौके पर पहुंची गोला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर पर मृतकों की मां कमलावती, बड़ी बहन संगीता व छोटी बहन रिया मौजूद थे। पिता रामगोविंद बाहर नौकरी करते हैं। घटना की सूचना पाकर रिश्तेदार एवं आसपास के लोग घर पहुंच गए। छोटी बहन रिया जिसकी शादी होनी थी वह भाइयों को याद कर कर बेहोश हो जा रही है। विवाह की तैयारियों पर मातम पसर गया है। पूरा टोला इस दर्दनाक घटना से आहत है।

Hindi News / Gorakhpur / नही सह पाया छोटे भाई के मौत का सदमा, खुद भी लटक कर दे दिया जान…बहन की शादी से पहले मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो