प्रेम विवाह से नाखुश थे परिजन, फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
परिजनों के मुताबिक छोटे भाई सत्यम ने प्रेम विवाह किया था इस कारण घर वाले नाराज रहते थे। काफी मान मनौवल के बाद भी परिजन जब नहीं पसीजे तो उसने कुंडी से लटक कर जान दे दिया, भाई की मौत से आहत बड़ा भाई संदीप में कुछ ही घंटे के बाद उसी कुंडी से लटक कर जान दे दिया। बता दें कि घर पर तीन दिन बाद ही बहन के शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस बीच यह दर्दनाक घटना पूरे परिवार को झकझोर दी।
छोटे भाई की मौत से आहत बड़े भाई ने भी फंदे से लटक कर दी जान
छोटे भाई के शव का अभी पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था कि इसी बीच बड़े भाई के भी सुसाइड का समाचार सुनकर मौके पर पहुंची गोला थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर पर मृतकों की मां कमलावती, बड़ी बहन संगीता व छोटी बहन रिया मौजूद थे। पिता रामगोविंद बाहर नौकरी करते हैं। घटना की सूचना पाकर रिश्तेदार एवं आसपास के लोग घर पहुंच गए। छोटी बहन रिया जिसकी शादी होनी थी वह भाइयों को याद कर कर बेहोश हो जा रही है। विवाह की तैयारियों पर मातम पसर गया है। पूरा टोला इस दर्दनाक घटना से आहत है।