scriptमंदिर के सामने फहराया इस्लामिक झंडा, भड़काऊ गाने और नारे से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा | Patrika News
गोरखपुर

मंदिर के सामने फहराया इस्लामिक झंडा, भड़काऊ गाने और नारे से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कुशीनगर जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में तनाव बढ़ने की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंचकर मामले को शांत कराई।स्थानीय प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सांप्रदायिक तनाव फैलाने या धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुरJul 06, 2025 / 03:38 pm

anoop shukla

Up news, up police moharram

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी में मोहर्रम के दौरान दो थानाक्षेत्र में बवाल

रविवार को कुशीनगर जिले में मोहर्रम के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाद हुआ। जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया रेगुलेटर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने पहला विवाद हुआ। यहां हिंदू पक्ष का आरोप है कि ताजिया जुलूस के दौरान मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा फहराया गया और भड़काऊ गीत और नारे लगाए गए।कुछ युवकों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। इससे हिंदू पक्ष में भी तनाव बढ़ गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।

प्राचीन शिव मंदिर के सामने फहराया इस्लामिक झंडा, दोनो तरफ बढ़ा तनाव

जानकारी के मुताबिक इलाके के कैफ और नूर आलम सहित कई युवकों ने इस दौरान एक भड़काऊ इस्लामिक गीत को सोशल मीडिया पर वायरल किया। बताया जा रहा है कि गीत के बोल सीधे तौर पर हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा को भड़काने वाले थे। इससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया।मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामसभा निवासी गंगा सागर सिंह ने प्रशासन से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि यह सब कुछ पूर्वनियोजित तरीके से किया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने झंडा हटवाया, स्थिति को नियंत्रित कर जुलूस निकलवाया

उन्होंने कहा कि युवकों द्वारा जानबूझकर हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने इस्लामिक प्रतीक फहराना और उसके साथ धमकी भरा गाना पोस्ट करना शांति भंग करने का प्रयास था। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही खड्डा थाना की टीम मौके पर पहुंची और झंडों को हटवाया। इस दौरान तनाव का माहौल बना रहा और दोनों समुदायों में आक्रोश देखने को मिला।दूसरा विवाद रामकोला थाना क्षेत्र के टेकु आटार बाजार में हुआ। यहां डीजे के गाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी बीच वहां भगदड़ मचने से 8 वर्षीय बालक के सिर में चोट आई। इसे प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

Hindi News / Gorakhpur / मंदिर के सामने फहराया इस्लामिक झंडा, भड़काऊ गाने और नारे से बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो