यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 11 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से 12 और 15 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत भारी बारिश (heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका भी जताई है। किसानों, यात्रियों और आम जनता के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
तीन दिनों तक वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) की संभावना जताई है। साथ ही सहारनपुर, शामली, मेरठ, नोएडा, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, कानपुर से लेकर लखनऊ और झांसी में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी के जिलों में भारी बारिश(Weather Forecast) हो सकती है।
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में भी 15-16 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना (Weather Forecast) है। वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में 11 से 14 जुलाई तक मूसलधार बारिश का अनुमान है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की चेतावनी भी जारी की है।
दिल्ली-NCR में भी मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 12 से 14 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।