scriptसंविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 21 अप्रैल को हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम | Contract health workers gave ultimatum to government to go strike from 21st april | Patrika News
गुना

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 21 अप्रैल को हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम

Contract health workers: मध्य प्रदेश में 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी सरकार से नाराज है। उन्होंने सरकार के सामने अपनी 5 अहम मांगे रखी, जो अगर पूरी नहीं हुई तो वह 21 अप्रैल को बड़ी हड़ताल करेंगे।

गुनाApr 02, 2025 / 12:46 pm

Akash Dewani

Contract health workers gave ultimatum to government to go strike from 21st april
Contract health workers: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी सरकार के फैसलों से नाराज हैं। सुविधाओं में कटौती से खफा इन कर्मियों ने अप्रैल में चरणबद्ध आंदोलन और 21 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। संघ के मुताबिक, 23 जुलाई 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा कर्मचारियों के लिए नीति बनाई थी, लेकिन NHM भोपाल ने इसमें कटौती कर दी। इससे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है।

ये हैं कर्मचारियों की मुख्य मांगें

  1. संविलियन व नियमितीकरण: रिक्त पदों पर संविलियन कर स्थायी किया जाए।
  2. सेवानिवृत्ति की आयु:65 से घटाकर 62 करने का निर्णय वापस लिया जाए।
  3. वेतन विसंगति: सरकार की ओर से गलत तरीके से निर्धारित समकक्ष वेतन में संशोधन किया जाए।
  4. भत्तों व सुविधाओं की बहाली: एनपीएस, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा और डीए जैसी सुविधाएं दी जाएं।
  5. अप्रेजल की समाप्ति:कर्मचारियों के अनुसार, अप्रेजल व्यवस्था मनमानी है और इसे खत्म किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले में बनेंगी 12 नई सड़कें, PWD ने तैयार किया प्रस्ताव

23 मार्च को हुई थी महाबैठक

23 मार्च 2025 को भोपाल स्थित ठेंगड़ी भवन में कर्मचारियों की महाबैठक हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी और सभी जिलाध्यक्षों ने सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया। अब सवाल उठता है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाएगी। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो 21 अप्रैल से प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो सकती हैं।

Hindi News / Guna / संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 21 अप्रैल को हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो