ये है पूरा मामला
साल 2019 के अप्रैल माह में विवेक ने शाम के समय एक कॉलेज छात्रा का रास्ता रोका था। उसने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। इससे घबराकर छात्रा ने विवेक की शिकायत पुलिस में की थी लेकिन उस समय उस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई थी। इसके बाद विवेक ने दोबारा छात्रा पर हमला करने की कोशिश की थी। इस बार वह तलवार लेकर छात्रा के घर पहुंच गया था। उसने घर के बाहर गाली-गलौज की और छात्रा के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। विवेक ने तलवार से घर के दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की थी।इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें देखा गया कि पूर्व विधायक का पोता हाथ में तलवार लिए लड़की के घर के बाहर हंगामा करता दिख रहा था। इसी बीच पास के एक युवक ने विधायक के पोते को रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। इस वीडियो को पीड़िता ने कोर्ट में भी पेश किया था।