scriptएमपी में 2 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, फंदे पर लटकी मिली मां.. | mp news 2 year old child strangled to death mother found hanging | Patrika News
गुना

एमपी में 2 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, फंदे पर लटकी मिली मां..

mp news: शॉट पीएम रिपोर्ट में बच्चे की गला घोंटकर हत्या और मां की फांसी लगने से मौत होने की पुष्टि..।

गुनाApr 03, 2025 / 09:07 pm

Shailendra Sharma

guna
mp news: मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ के रामपुरिया गांव में पारिवारिक कलह में मां और बेटे की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो साल के मासूम बच्चे की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई, वहीं बच्चे की मां भी कमरे में ही संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकी हुई मिली। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या के आरोप लगाए हैं।

3 साल पहले हुई थी शादी

पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय शिवानी की शादी 3 साल पहले रामपुरिया गांव के रामेश्वर उर्फ गोलू लोधा के साथ हुई थी। उनका दो साल का बेटा शिवांश था। पति-पत्नी में अक्सर छोटी- छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। सोमवार शाम को भी दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद मंगलवार शाम को शिवानी के ही कमरे में उसका व व बेटे के शव फंदे पर लटके हुए मिले। रात को जब परिजनों ने उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा तो गुना जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…



मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता बुंदेल सिंह लोधा ने बताया कि दामाद रामेश्वर शराब के नशे में आए दिन शिवानी के साथ मारपीट करता था। दो दिन पहले भी बेटी को मारा-पीटा गया था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी और दामाद को समझाया भी था। मंगलवार को फोन पर शिवानी ने बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। आने का पूछने पर बेटी ने मना कर दिया था, इसलिए हम नहीं गए। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर चैन सिंह, पति रामेश्वर और सास ने सामूहिक तौर पर शिवानी व उसके बेटे की हत्या कर शव फंदे पर लटकाए हैं।

Hindi News / Guna / एमपी में 2 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, फंदे पर लटकी मिली मां..

ट्रेंडिंग वीडियो