3 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय शिवानी की शादी 3 साल पहले रामपुरिया गांव के रामेश्वर उर्फ गोलू लोधा के साथ हुई थी। उनका दो साल का बेटा शिवांश था। पति-पत्नी में अक्सर छोटी- छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था। सोमवार शाम को भी दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद मंगलवार शाम को शिवानी के ही कमरे में उसका व व बेटे के शव फंदे पर लटके हुए मिले। रात को जब परिजनों ने उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा तो गुना जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पिता बुंदेल सिंह लोधा ने बताया कि दामाद रामेश्वर शराब के नशे में आए दिन शिवानी के साथ मारपीट करता था। दो दिन पहले भी बेटी को मारा-पीटा गया था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी और दामाद को समझाया भी था। मंगलवार को फोन पर शिवानी ने बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। आने का पूछने पर बेटी ने मना कर दिया था, इसलिए हम नहीं गए। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर चैन सिंह, पति रामेश्वर और सास ने सामूहिक तौर पर शिवानी व उसके बेटे की हत्या कर शव फंदे पर लटकाए हैं।