scriptएमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े जाएंगे 300 घर और दुकानें, मिलेगा मुआवजा ! | 300 houses and shops will be demolished for road widening in MP | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े जाएंगे 300 घर और दुकानें, मिलेगा मुआवजा !

mp news: सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य में बाधा बन रही संपत्तियों को फिर से तोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियरFeb 09, 2025 / 11:21 am

Astha Awasthi

demolished for road

demolished for road

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मुरार नदी, एलिवेटेड रोड, सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य में बाधा बन रही संपत्तियों को फिर से तोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि निर्माण कार्य में बाधा बनने पर सेवा नगर व मुरार क्षेत्र में कई घरों, दुकानों को तोड़ा गया था उन्हें आज तक मुआवजे का इंतजार है। इधर, प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने में अड़चन बन रही करीब तीन सौ और संपत्तियों को तोड़ने के लिए चिह्नित कर लिया गया है।

भवन स्वामी को मिला मुआवजा

सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने पर किला गेट से सेवानगर तक 244 व किला गेट से हजीरा तक 37 सहित 281 संपत्तियों को और मुरार मरघट रोड पर लगभग 50 से अधिक संपत्तियों को तोड़ा गया था। बाद में निगम अमले ने भवन स्वामियों से मुआवजे के लिए दस्तावेज लेकर उनकी जांच कराकर ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट (टीडीआर) का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था और मुआवजा के रूप में फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) देने की भी बात कही, लेकिन आज तक भवन स्वामी को मुआवजा नहीं मिला।

भू अर्जन के बाद तुड़ाई

एलिवेटेड रोड व सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रही संपत्तियों को हटाने की तैयारी अंतिम चरण में है। अभी अधिग्रहण प्रस्ताव की कार्रवाई भी लगभग पूरी हो चुकी है। जिन्हें मुआवजा देना है उनके कार्य भी अंतिम चरण में है। भू अर्जन की कार्रवाई पूरी होते ही तुड़ाई का कार्य किया जाएगा।- सूर्यकांत त्रिपाठी, भू अर्जन अधिकारी ग्वालियर
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


यहां प्रस्तावित है तुड़ाई

-लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक बन रहे एलिवेटेड रोड फेज-1 के निर्माण कार्य में बाधा बनने वाली कुछ संपत्तियों को हटा दिया गया है। अब 52 मकान और 22 दुकानों को तोड़ा जाएगा और इसके लिए निजी स्वामित्व की जगह और मकानों को पहले अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है।
-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गिरवाई से हनुमान बांध तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 142 संपत्तियों को चिह्नित किया गया है और निगम ने भवन स्वामी नोटिस भी थमा दिए थे। बाद में मामला ठंडा पड़ गया है, लेकिन अब फिर से तुड़ाई की तैयारी है।
-लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से गिरवाई तक एलिवेटेड रोड फेज-2 में निर्माण कार्य होना है। इसमें भी लगभग 50 से 70 के बीच संपत्तियां ऐसी है जो कि बाध बन रही है, निर्माण कार्य शुरू होने से पहले उन्हें भी तोड़े जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।
-मुरार नदी क्षेत्र में लोगों ने बाउंड्रीवाल व मकान बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। बीते दिनों तत्कालीन आयुक्त अमन वैष्णव ने सर्वे कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। ऐसे में यहां से लगभग 55 मकान, दुकान व बाउंड्रीवॉल जल्द ही हटाए जाएंगे, इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
-एबी रोड गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने पर तुड़ाई काफी समय से प्रस्तावित है। हर बार कोई न कोई वजह से तुड़ाई का कार्य ठंडे बस्ते में चला जाता था, लेकिन अब इसकी तैयारी की जा रही है।
-सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रही रामदास घाटी व कटी घाटी क्षेत्र के आसपास भी तुड़ाई होना है। अभी दोनों ही स्थानों पर कुछ तुड़ाई कर दी गई है और अब जल्द ही इन स्थानों पर भी तुड़ाई की जाएगी।
    मुरार नदी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी। अभी कलेक्ट्रेट में जांच का कार्य चल रहा है जो कि पूरा होते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।- डॉ अतिबल सिंह यादव, नोडल अधिकारी मुरार नदी

    Hindi News / Gwalior / एमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े जाएंगे 300 घर और दुकानें, मिलेगा मुआवजा !

    ट्रेंडिंग वीडियो