मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विख्यात मेले में आग लग गई है। मेले में लगी विकराल आग से एक दुकान खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगते ही मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई। दुकानदार अपने अपने सामान सुरक्षित समेटने में जुट गए हालांकि आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
शुरुआत में शहर के छत्री नंबर 14 के पास बने होटल में आग लगने की सूचना मिली। बाद में मेले में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर कई दमकलेें मेला स्थल पर भेजी गईं।
Hindi News / Gwalior / एमपी के ग्वालियर मेले में भीषण आग, मची अफरातफरी, पहुंची कई दमकलें