script‘शिकायत करी तो परिवार को मार डालूंगा…’ कंपनी का डायरेक्टर बनाकर किया गंदा काम | A businessman dealing in RO water raped his former female employee | Patrika News
ग्वालियर

‘शिकायत करी तो परिवार को मार डालूंगा…’ कंपनी का डायरेक्टर बनाकर किया गंदा काम

MP News: पीड़िता का कहना है करीब चार साल तक दीपक की कंपनी में नौकरी की। लेकिन दीपक शादीशुदा होने के बावजूद उस पर गलत नजर रखता था इसलिए नौकरी छोड़ दी।

ग्वालियरApr 29, 2025 / 12:05 pm

Astha Awasthi

raped

raped

MP News: एमपी के ग्वालियर में सोलर और आरओ वॉटर का कारोबार करने वाले कारोबारी ने पूर्व महिलाकर्मी का बलात्कार कर दिया। वहशीपन के बाद उसने पीड़िता की गुजरात में बड़ी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया। लेकिन पीड़िता बातों में नहीं आई तो उसे धमकी दी कि अगर शिकवा शिकायत करेगी तो उसे और परिवार को मार देगा। करीब सवा महीने तक पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुंह नहीं खोला अब उसकी शिकायत दर्ज कराई है।

कंपनी का डॉयरेक्टर बनाया

गिरवाई निवासी युवती (29) ने बताया, 8 साल पहले इलक्टोजो इंडिया प्रा लिमिटेड कंपनी में नौकरी करती थी। कंपनी का फूलबाग पर दफ्तर था। इसमें दीपक पुत्र राममिलन सोनी निवासी आवास कॉलोनी झांसी डायरेक्टर था। इसलिए दीपक से दोस्ती थी। एक साल बाद दीपक ने नोएडा में सोलर पैनल और आरओ बनाने की कंपनी शुरू की।
उसमें दीपक ने उसे डायरेक्टर बना दिया। पीड़िता का कहना है करीब चार साल तक दीपक की कंपनी में नौकरी की। लेकिन दीपक शादीशुदा होने के बावजूद उस पर गलत नजर रखता था इसलिए नौकरी छोड़ दी।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने ‘दूसरी शादी’ को लेकर सुनाया बड़ा फैसला…

परिवार को मारने की धमकी दे रहा था

पीड़िता ने पुलिस को बताया, 18 मार्च को दीपक भाई सूरज के साथ उसके घर आया था। दोनों ने कारोबार के सिलसिले में आना और होटल नहीं मिलना बताया। इसलिए उन्हें मेहमान मान कर घर में रोक लिया। रात को दीपक ने उठकर उसे सोते में दबोच कर बलात्कार कर दिया। फिर चुप रहने की धमकी दी, लेकिन वह पुलिस से शिकायत करने की जिद पर अड़ गई तो दीपक ने सूरत में किसी बड़ी कंपनी में नौकरी लगवाने का लालच दिया।
इसके लिए उसे सूरत लेकर रवाना भी हुआ। लेकिन रास्ते में उसने विरोध कर दिया तो दीपक घबरा गया उसे हार्ट अटैक आ गया। दीपक की हालत देखकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अब दीपक उसे धमका रहा है कि अगर शिकायत की तो उसे और परिवार को मार देगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार का केस दर्ज किया है।

Hindi News / Gwalior / ‘शिकायत करी तो परिवार को मार डालूंगा…’ कंपनी का डायरेक्टर बनाकर किया गंदा काम

ट्रेंडिंग वीडियो