गर्भवतियों के लिए आया नया निर्देश
सूची में इस बार ग्वालियर से 10 चिकित्सकों के नाम दिए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2 ही नाम थे। वहीं मध्यप्रदेश के 164 चिकित्सकों के नाम सूची में दिए गए हैं। खास बात यह है कि अमरनाथ यात्रा के लिए बनने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र में छह सप्ताह से अधिक गर्भावस्था वाली महिला का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा और 13 से 70 वर्ष के लोग ही यात्रा कर पाएंगे। इसके साथ ही प्रमाण पत्र में यात्री को अलग-अलग बीमारियों की जानकारी भी भरकर देनी होगी।चिकित्सक संख्या बढऩे से नहीं होगी परेशानी
पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए मुरार अस्पताल में सिर्फ दो ही चिकित्सक प्रमाण-पत्र बनाने का काम करते थे। इससे समय अधिक लगने के साथ-साथ यात्रियों को परेशानी भी आती थी। इस बार सूची में 10 चिकित्सकों के नाम दिए गए हैं। चिकित्सकों की सूची में डॉ.नितेश मुद्गल, डॉ.रमाकांत चतुर्वेदी, डॉ.नरेश लछवानी, डॉ.सीमा जैसवाल, डॉ.कमलेश कुमार गुप्ता, डॉ.प्रेमसुंदर बाथम, डॉ.गिरीश कुमार शर्मा, डॉ.राजेश कुमार शर्मा, डॉ.मुकेश सिंह तोमर और डॉ.वीरपाल सिंह यादव के नाम शामिल हैं।