scriptभगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी रोक | Big decision of Railways after the stampede, ban on platform tickets | Patrika News
ग्वालियर

भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी रोक

Indian Railway News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए 28 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

ग्वालियरFeb 19, 2025 / 10:08 am

Avantika Pandey

Indian Railway News

Indian Railway News

MP News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए 28 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट को बंद किया गया है।
ये भी पढें – प्रयागराज में भारी भीड़, एमपी से जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसल, देखें लिस्ट

वहीं उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इनमें ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा कैंट, झांसी-इटावा, ग्वालियर-इटावा, ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, ग्वालियर-कैलारस मेमू ट्रेन के अलावा ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ये गाड़ियों भी रद्द

● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी

● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी

● अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
● बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी

● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी

● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी

● दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
● बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी

● एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी

● एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी

● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
● गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी

● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी

● छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी

● आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
● रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी

Hindi News / Gwalior / भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो