scriptएमपी के तहसीलदार पर महिला ने रखा 50 हजार का ईनाम, अंडरग्राउंड हुआ अफसर… | mp news Rape Victim Kept 50000 Reward on Rapist tehsildar shatrughan singh | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के तहसीलदार पर महिला ने रखा 50 हजार का ईनाम, अंडरग्राउंड हुआ अफसर…

mp news: तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपए तो पीड़ित महिला ने 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है…।

ग्वालियरFeb 20, 2025 / 03:55 pm

Shailendra Sharma

tehsildar shatrughan singh
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेप के आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान फरार है। कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने जहां शत्रुघ्न सिंह चौहान की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है तो वहीं पीड़ित महिला ने शत्रुघ्न सिंह चौहान को गिरफ्तार कराने वाले को 50 हजार रूपए ईनाम देने का ऐलान किया है। रेप के आरोप लगने के बाद आरोपी तहसीलदार फरार हो गया था और अब भी फरार है पीड़िता का ये भी आरोप है कि फरार तहसीलदार उसे लगातार धमकियां दे रहा है कि वो उसकी व उसके बच्चे की हत्या करा देगा।

रेप का मामला दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड है तहसीलदार

मूल रूप से भिंड की रहने वाली एक महिला ने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर करीब 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रखकर रेप करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का दावा है कि उसका एक बच्चा भी है जिसका डीएनए कराने के लिए भी वो तैयार है। महिला के मुताबिक उसके पति का देहांत साल 2006 में हो गया था जिसके बाद वो तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह के संपर्क में आई और फिर उनके संबंध बन गए। जिसके बाद साल 2014 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। रेप के आरोप लगने के बाद तहसीलदार अंडरग्राउंड हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..



कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

इस मामले में बीते दिनों ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष कोर्ट ने आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है। तब पीड़िता के वकील ने तहसीलदार के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी कोर्ट को दी थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भी तहसीलदार के आपराधिक रिकॉर्डों का ब्यौरा देते हुए बताया कि यूपी के इटावा और मध्यप्रदेश के भिंड, दतिया जिले के अपराधों को मिलाकर सात गंभीर अपराध तहसीलदार पर दर्ज हैं। जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि आरोपी ने गंभीर अपराध किया है शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हैं, एक बच्चा भी है, अभी मामले की जांच चल रही है और इस स्तर पर जमानत नहीं दी जा सकती है।

Hindi News / Gwalior / एमपी के तहसीलदार पर महिला ने रखा 50 हजार का ईनाम, अंडरग्राउंड हुआ अफसर…

ट्रेंडिंग वीडियो