लोगों की दो राय
-पहली- जुर्माना वसूल किया जाए, इस तरह अपमानित न किया जाए। -दूसरी- यह सजा जरूरी है, इसके बिना सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। सफाई जरूर करें सावधानी बरतें
निरीक्षण (Inspection) के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए इसका कारण पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि करंट के डर से यहां पर सफाई नहीं की जाती है। आयुक्त ने ने अपने हाथों से कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला और झाडू से खुद ही सफाई की। इस तरह श्रमदान के जरिए उन्होंने सावधानीपूर्वक सफाई के बारे में बताया।
सीएचओ, एचओ और डब्ल्यूएचओ को नोटिस
निरीक्षण के दौरान आयुक्त को बाड़ा क्षेत्र के विक्टोरिया मार्केट, सुभाष मार्केट, सर्राफा व नजरबाग मार्केट में गंदगी मिलने पर सीएचओ, एचओ, एएचओ व डब्ल्यूएचओ को फटकार लगाते नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। वही डोर टू डोर वाहन का ढक्कन खुला होने से सड़क पर कचरा फैलते देख चालक को फटकार लगाई।