अतर सिंह ने आगे बताया कि डेढ़ साल तक वह बेटे राहुल के साथ इधर उधर रहकर दिन काटता रहा। अब भारती इस केस में राजीनामा करना चाहती थी। इसलिए वापस उसे और राहुल को उनके ही मकान में जगह दी थी। लेकिन आए दिन अभद्रता और मार पीट करती थी। उसकी हरकतों तंग आ चुके थे।
ये भी पढें
– सूदखोरों से परेशान डॉक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, देखें वीडियो सास की लाश से अमानवीयता
अतरसिंह ने पुलिस को बताया, कुछ समय पहले उसकी पत्नी का निधन हुआ था। तब भारती ने सास की लाश के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया था। भारती की इस हरकत को न तो वह भूल सका और न बेटे राहुल के दिमाग से वह मंजर निकल रहा था। छह- सात दिन से भारती फिर उन्हें मकान से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। इसे भांप लिया था। इसलिए चार दिन पहले ही उसे मारने का प्लान बनाया था।
ये भी पढें
– एमपी में मुंबई से आए मेकअप आर्टिस्ट की मौत, साइलेंट अटैक की आशंका पूरी रात सड़कों पर काटी
राहुल और अतरसिंह ने बताया भारती की हत्या के लिए फालका बाजार में लगने वाली साप्ताहिक हाट से चाकू खरीदे थे। बुधवार रात को भारती ने फिर अभद्रता की। हम दोनों ने तय कर लिया इस बार उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। भारती को गैलरी में दबोच कर उसे दनादन चाकू मारे। फिर हत्या कर बस्ती से बाहर निकल गए। पूरी रात सड़कों पर काटी तय कर लिया था सुबह महाराष्ट्र निकल जाएंगे। वहां मजदूरी कर बाकी की जिंदगी गुजारेंगे।
ये भी पढें –
दिल्ली से केरल जा रही फ्लाइट में बुजुर्ग की मौत, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग यह है मामला
भारती पत्नी संजय जाटव को बुधवार रात उसके ससुर अतरसिंह और देवर राहुल जाटव ने चाकुओं से गोदकर मार डाला था। भारती का पति संजय कुख्यात स्मैक तस्कर है और इन दिनों इंदौर जेल में बंद है।