ये भी पढें-
सिलेंडर से गैस रिसने का वीडियो शूट करने वाले ससुर और बहू की हालत गंभीर लिगेसी प्लाजा(Legacy Plaza Blast) निवासी रंजना राणा (38) 4 मार्च की रात को चचिया ससुर अनिल जाट निवासी काशीपुरा (मुरार ) के साथ फ्लैट नंबर 1 में सिलेंडर से गैस रिसाने का वीडियो शूट करवा रही थी। दोनों ने करीब तीन घंटे तक सिलेंडर से गैस रिसाकर 23 वीडियो(Reel) शूट किए थे। इस दौरान पूरे फ्लैट में गैस भर गई थी। पहले फेज में अनिल और रंजना कम रोशनी में वीडियो बनाते रहे, फिर ज्यादा उजाला करने के लिए अनिल ने हैलोजन जलाने के लिए बिजली के बोर्ड में उसके तार लगाए थे। उस दौरान विस्फोट हुआ था। धमाके से 9 मंजिल की लिगेसी प्लाजा हिल गई थी। उसके करीब 20 से ज्यादा लैट के खिडक़ी, दरवाजे और रोशनदान टूट गए थे। हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ था।
फुटेज से हुआ सनकीपन का खुलासा
रंजना और उसके चचिया ससुर अनिल के सनकपन का खुलासा लिगेसी प्लाजा के बी ब्लॉक में लगे सीसीटीवी से हुआ था। फुटेज में अनिल गैस रिसाने के लिए कंधे पर सिलेंडर लादकर ले जाता दिखा था। रंजना बैग लेकर उसके साथ चल रही थी। रंजना का पति तो मालनपुर (भिंड) में रहता है। करीब 5-6 साल से अनिल का उसके यहां आना जाना था। लिगेसी प्लाजा में फ्लैट नंबर 1 रंजना का है। इसी इमारत की सातवीं मंजिल पर उसने एक फ्लैट किराए पर ले रखा था। इसमें बेटे और बेटी के साथ रहती है। अनिल ही उसका खर्चा उठाता है। दोनों सिलेंडर से गैस उड़ाने के अक्सर वीडियो बनाते रहते थे। 4 मार्च की रात को भी अनिल इसी वीडियो को शूट करने रंजना के पास आया था। ये भी पढ़ें
– 3 घंटे तक रुक-रुककर गैस उड़ाती रही बहू, वीडियो बनाता रहा ससुर, लिगेसी प्लाजा विस्फोट कांड में बड़ा खुलासा आरोपी ससुर ने तोड़ा दम
विस्फोट(Legacy Plaza Blast) में चचिया ससुर और बहू दोनों झुलसे थे। दोनों की हालत गंभीर थी। विस्फोट की जांच में दोनों को दोषी पाया गया था। उन पर केस दर्ज किया है। देर रात विस्फोट में जख्मी आरोपी की मौत हो गई। उसकी बहू की हालत भी ठीक नहीं है। मृतक के शव का परीक्षण कराकर परिजन को सौंप दिया है। – हरेन्द्र शर्मा, टीआई गोला का मंदिर