scriptएमपी में बनेगा 28.516 कि.मी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन, केंद्र सरकार ने पास किए 1347.6 करोड़ | Gwalior Morena National Highway will upgrade to 4 lane Union Minister Nitin Gadkari pass 1347.6 crore | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में बनेगा 28.516 कि.मी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन, केंद्र सरकार ने पास किए 1347.6 करोड़

Gwalior-Morena National Highway : ग्वालियर-मुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पश्चिमी हिस्से पर जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इस निर्माण के लिए केंद्र ने 1347.6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

ग्वालियरApr 02, 2025 / 04:13 pm

Faiz

Gwalior-Morena National Highway
Gwalior-Morena National Highway : मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियरमुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर पश्चिमी हिस्से पर जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट की स्वीकृति दे दी गई है। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, विभाग की ओर से 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें- 4-लेन में अपग्रेड होगा सागर-विदिशा नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पास किए 731.36 करोड़

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

ये परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
इस खंड के विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, यात्रा समय में पर्याप्त कमी आएगी।

Hindi News / Gwalior / एमपी में बनेगा 28.516 कि.मी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन, केंद्र सरकार ने पास किए 1347.6 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो