26529 यात्रियों ने बनवाए टिकट और 6356 यात्रियों ने लिया रिफंड
फरवरी महीने में रेलवे स्टेशन, कंपू और मुरार की रिजर्वेशन काउंटर से 26529 यात्रियों ने टिकट बुक कराए। इसमें ट्रेनों के लेट होने पर इन टिकट काउंटर पर 6356 यात्रियों ने टिकट का रिफंड लिया है।
प्रयागराज की ट्रेन बारह दिनों तक घंटों लेट
ग्वालियर से कुंभ के लिए कई दिनों तक दो से तीन स्पेशल ट्रेन बिना रिजर्वेशन के फुल चलाई गईं, लेकिन प्रयागराज के लिए चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस से हजारों यात्रियों ने रिजर्वेशन काफी दिनों पहले ही करा लिया था, लेकिन यह ट्रेन फरवरी में ही बारह दिनों तक अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से गई। इससे भी यात्रियों ने अपने टिकट को रद् कराकर रेलवे से रिफंड लिया है।
ऐसे बने टिकट
- जगह – टिकट बने—– रिफंड
- रेलवे स्टेशन- 95 लाख —– 23 लाख
- कंपू रिजर्वेशन- 35 लाख —– 6 लाख
- मुरार रिजर्वेशन- 16 लाख ——2 लाख
यह है रेलवे का नियम
अगर कोई भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे से ज्यादा लेट रहती है तो यात्रियों के रिफंड का पूरा पैसा वापस किया जाता है। वहीं तीन घंटे से पहले वाले एसी, स्लीपर कोच का अलग- अलग चार्ज काटने के बाद यात्री को शुल्क मिलता है।